अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर के कथित लिंकअप की खबरें इन दिनों सुर्खियों में हैं। दोनों का नाम जोड़ा जा रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में तो ऐसे दावे भी किए गए कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच तलाक की नौबत आ गई है। हालांकि, फिलहाल सब अफवाह है और इन्हीं अफवाहों के बीच अमिताभ बच्चन की एक पुरानी चिट्ठी वायरल हो चली है। इसमें बिग बी ने निम्रत कौर की जमकर तारीफ की है।
Nimrat Kaur: जब अमिताभ बच्चन ने निम्रत कौर को लिखी चिट्ठी, अभिनेत्री के घर भेजा फूलों का गुलदस्ता
अभिषेक बच्चन यूं तो इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'आई वांट टू टॉक' को लेकर खबरों में हैं। मगर इसके साथ-साथ चर्चा में वे अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी छाए हुए हैं। निम्रत कौर के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा है। इस बीच एक पुरानी चिट्ठी वायरल हो रही है, जो कभी अमिताभ बच्चन ने निम्रत कौर को लिखी।
'दसवी' में अभिनय देख हुए कायल
निम्रत कौर और अभिषेक बच्चन ने फिल्म 'दसवी' में साथ काम किया। साल 2022 में आई इस फिल्म में निम्रत का अभिनय अमिताभ बच्चन को इतना पसंद आया कि वे तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सके। उन्होंने निम्रत के लिए हाथ से चिट्ठी लिखकर उनकी तारीफ की। चिट्ठी के साथ साथ ही उन्होंने अभिनेत्री के घर फूलों का गुलदस्ता भी भेजा।
Aryan Khan: 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर', जानिए शाहरुख ने क्यों लिखा फिल्म 'जवान' का ये डॉयलॉग
लिखी थीं ये बातें
अमिताभ बच्चन ने निम्रत की तारीफ करते हुए लिखा, 'हमारी मुश्किल से ही बातचीत या मीटिंग हुई होगी। यश राज फिल्म्स के इवेंट में पिछली बार शायद एक एड के लिए कॉम्प्लिमेंट दिया था। लेकिन 'दसवीं' में आपका काम बहुत शानदार है...बारीकियां, जेस्चर, सबकुछ। मेरी तरफ से बहुत बधाई और काम के लिए सराहना'।
निम्रत के लिए सपना सच होने जैसा
बिग बी से मिली तारीफ के बाद निम्रत की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने बाकायदा इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर खुश जताई। उन्होंने लिखा, 'मैं जब 18 साल पहले मुंबई आई, तो ये कल्पना करना मुश्किल था कि किसी दिन अमिताभ बच्चन मुझे मेरे नाम से जानेंगे। हमारी मुलाकात को याद करेंगे और मेरे एड के लिए मेरी तारीफ करेंगे और फिर कुछ समय बाद फूल भेजेंगे और एक नोट लिखेंगे। ये लिए किसी सपने से कम नहीं है'।
SRK Death Threat: शाहरुख खान को धमकी देने वाला आरोपी फैजान गिरफ्तार, आज कोर्ट में होगी पेशी
संबंधित वीडियो