सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां यदि आप अच्छा काम करते हैं, तो लोग आप को सिर पर चढ़ा लेते हैं, लेकिन अगर आप से कोई भी चूक हो जाती है, तो वही लोग आपको ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। इंटरनेट पर आए दिन किसी न किसी सेलेब्स को ट्रोल किया जाता है। अभी इसी क्रम में ट्रोल्स के हत्थे सीरियल ‘पंड्या स्टोर’ फेम एक्ट्रेस एलिस कौशिक चढ़ गई है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है।
Alice Kaushik: साइबर बुलिंग का शिकार हुईं पंड्या स्टोर की 'रावी', बॉयफ्रेंड कवर ने ट्रोल्स की लगाई क्लास
सीरियल पंड्या स्टोर दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है। यह शो अब घर-घर में देखा जाता है। शो के हर किरदार को ऑडियंस के द्वारा पसंद किया जाता है। अब इस सीरियल की एक अदाकारा को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। इस ट्रोलिंग को देखते हुए अभिनेत्री काफी परेशान थी। अब एलिस के बॉयफ्रेंड ने उनका समर्थन करते हुए ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है।
Say NO to cyber bullying,trolling & harassing!!!!!🤬🙏
— 𝑲𝒂𝒏𝒘𝒂𝒓 𝑫𝒉𝒊𝒍𝒍𝒐𝒏 (𝑲𝑫) (@kanwardhillon_) April 8, 2023
I stand with #AliceKaushik 💯
Dhyaan se suno..🙂 pic.twitter.com/qqMSy96wDV
हाल ही में, कवर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने ट्रोल्स करने वालों को बुरी तरह लताड़ा है और कहा है, ‘यह सोशल मीडिया पर सो कॉल्ड साइको लोगों के लिए, जो ट्रोलर्स भी कहे जाते हैं। ऐसे कुछ लफंगे परिंदे हैं जो मेरे अकाउंट पर भी आकर गंध मचाते हैं, लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन हर कोई मेरी तरह नहीं होता है।’
Akshay Kumar Video: अक्षय कुमार ने शर्ट उतार हसीनाओं संग लगाए ठुमके, ट्रोल्स बोले- चाचा कुछ तो शर्म कर लो
कवर ने आगे कहा, ‘शायद आपको पता नहीं है, लेकिन यह लोगों को इफेक्ट करता है, जिनमें से एक मेरा प्यार भी है। एलिस पिछले कुछ महीने से यह सब बुरी तरह झेल रही हैं। कुछ बेशर्म लोग उनकी फैमिली और मेरे बारे में पर्सनल कमेंट करके उसे हैरेस कर रहे हैं। यह अच्छी बात नहीं है। वह इससे काफी इफेक्ट हो रही है। उसने अपना कमेंट सेक्शन भी बंद कर दिया है, लेकिन आखिर कब तक कोई इसे अवॉइड कर सकता है? आप लोगों की प्रॉब्लम क्या है?’
कवर ने ट्रोल्स को धमकी तक दे डाली और उन्हें यह सब बंद करने की हिदायत भी दी। उन्होंने कहा, ‘आप सभी के पास अभी भी समय है। यह सब बंद कर दो, नहीं तो आप लोगों के लिए अच्छा नहीं होगा। साइबर बुलिंग और किसी को हैरेस करना अच्छी बात नहीं है। जो भी इसमें शामिल होगा मैं उसे बिल्कुल भी नहीं बख्शूंगा। यह लोग मेरे फैंस नहीं बल्कि साइको ट्रोलर्स है और यह एक सीरियस ओफेंस भी है। आपको बता दें कि कवर और एलिस काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।’