टीवी अभिनेत्री पायल घोष अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। पायल टीवी इंडस्ट्री के खिलाफ अपने बेबाक बयानों को लेकर जानी जाती हैं। पायल ने अनुराग कश्यप के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसके बाद वह अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती थीं, लेकिन अब काफी समय बाद उन्होंने बॉलीवुड पर तंज कसा है।
Payal Ghosh: अभिनेत्री पायल घोष ने बॉलीवुड पर कसा तंज, कहा- इंडस्ट्री में 50-60 फीसदी लोग भ्रष्ट
हाल ही में, पायल ने एक बार फिर बॉलीवुड की राजनीति के बारे में खुलकर बात की है और इस इंडस्ट्री को निशाना बनाते हुए कहा 'बॉलीवुड में लोग तुम्हें मार कर, खून निकालकर दूसरों को पिलाते हैं। एंटीक्राइस्ट में नहीं होता है, कि जो लीडर है वह इंसान को मारकर सबको खून पिलाता है। वैसे बॉलीवुड के लोग हैं। तो मुझे बहुत बुरा लगा।'
Neetu Kapoor: बेटे रणबीर कपूर की एक्स को लेकर नीतू ने किया ऐसा कमेंट? यूजर्स ने एक्ट्रेस को सुनाई खरी खोटी
पायल ने आगे कहा, ‘अभी भी बहुत गुस्सा हो जाती हूं कि यह लोग वुमेन एंपावरमेंट की बात करते हैं, पर खुद इतने गंदे और बदमाश इंसान हैं। मुझे बहुत गुस्सा आता है, इसलिए अपना गुस्सा जाहिर कर देती हूं। मैं इस बात को सबके सामने कह सकती हूं कि बॉलीवुड में 50 से 60 % लोग करप्ट हैं। इसके अलावा उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के बॉलीवुड के बयान का भी समर्थन किया है।’
Tiger Vs Pathaan: हैरान कर देगा 'टाइगर वर्सेज पठान' का बजट, करोड़ों नहीं अरबों रुपये होंगे खर्च
पायल ने प्रियंका का समर्थन करते हुए कहा, ‘यहां रह रहे हर इंसान को बॉलीवुड के असल रंग का पता है। सबको पता है कि बॉलीवुड में कितनी गंदी राजनीति होती है। बता दें कि अभिनेत्री पायल तब लोगों की नजरों में आईं, जब उन्होंने अनुराग कश्यप पर गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अभिनेत्री का पूरा सपोर्ट किया था।’
Lara Dutta: विशाल भारद्वाज के लिए लारा ने किया इमोशनल पोस्ट, साथ काम करने को बताया सपना सच होने जैसा
वर्क फ्रंट की बात करें तो पायल अपनी अपकमिंग फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। जल्द ही पायल एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के साथ फिल्म 'रेड' में नजर आएंगी। बता दें, पायल घोष ने बहुत सी फिल्मों में काम किया है, लेकिन वह इंडस्ट्री में कामयाबी हासिल नहीं कर पाई थीं। लाइमलाइट से दूर रहने वाली पायल घोष साल 2020 में खूब सुर्खियों में रही थीं।