सब्सक्राइब करें

Raakhee Gulzar Birthday: राखी का आज है 77वां जन्मदिन, संघर्ष भरा रहा फिल्मी करियर और निजी जीवन

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Thu, 15 Aug 2024 08:37 AM IST
सार

बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री, जिन्होंने अपनी अभिनय से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। लाइफ में दो शादियां की लेकिन प्यार एक से भी नहीं मिला और आज वो अकेले ही अपना जीवन बीता रही हैं। आज राखी के 77वें जन्मदिन पर जानिए उनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

विज्ञापन
Raakhee Gulzar 77 Birthday on 15 august to know more her career and personal life
राखी गुलजार - फोटो : सोशल मीडिया
तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती… नजारे हम क्या देखें, यह गाना पूरी तरह से राखी गुलजार पर ही फिल्माया गया था। राखी बेहद खूबसूरत अभिनेत्री हैं। उनकी मुस्कान, उनकी आंखें और उनकी दिलकश अदाओं पर हर कोई फिदा है। 70-80 के दशक की वेटरन एक्ट्रेस जिसने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता, वह और कोई नहीं बल्कि राखी ही हैं।
Trending Videos
Raakhee Gulzar 77 Birthday on 15 august to know more her career and personal life
राखी गुलजार - फोटो : सोशल मीडिया
राखी गुलजार ने अपने जीवन में कई फिल्मों में बेहतरीन काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी निजी जीवन में कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं, लेकिन फिर भी अपनी लाइफ में आगे बढ़ी और स्ट्रगल करती रहीं। आखिरकार, उनकी मेहनत रंग लाई और यही वजह है कि दर्शक आज भी उन्हें बड़े पर्दे पर देखने की चाहत रखते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Raakhee Gulzar 77 Birthday on 15 august to know more her career and personal life
राखी गुलजार - फोटो : सोशल मीडिया
बता दें आज 15 अगस्त के दिन राखी का जन्मदिन है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आजादी के जश्न के साथ ही उनका जन्म हुआ था। राखी गुलजार का जन्म 15 अगस्त, 1947 को राणाघाट, पश्चिम बंगाल में हुआ था। राखी को हिन्दी फिल्मों में सिर्फ राखी ने नाम से प्रशंसक ज्यादा पहचानते हैं। राखी मे हिंदी फिल्मों के अलावा कई बंगाली फिल्मों में भी काम किया है। चार दशकों तक बॉलीवुड में राज करने वाली राखी के चेहरे पर गजब की मासूमियत है, जिसे लोग आज भी बड़े पर्दे पर देखने की इच्छा रखते हैं। राखी को अपने फिल्मी करियर में बेहतरीन काम के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।
Raakhee Gulzar 77 Birthday on 15 august to know more her career and personal life
राखी गुलजार - फोटो : सोशल मीडिया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा चुकीं राखी आज बेशक इंडस्ट्री से दूर हो गई हैं, लेकिन उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में भी दीं। गरीब परिवार में पैदा हुईं राखी के माता-पिता ने सिर्फ 16 साल की उम्र में उनकी शादी अजय विश्वास से कर दी थी। अजय पेशे से पत्रकार और साथ में फिल्म निर्देशक भी थे। लेकिन अजय के साथ राखी का रिश्ता कुछ खास लंबा नहीं चला और 18 की उम्र में उनका तलाक हो गया था। इसके बाद राखी के जीवन में गुलजार आए।
विज्ञापन
Raakhee Gulzar 77 Birthday on 15 august to know more her career and personal life
राखी गुलजार - फोटो : सोशल मीडिया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अजय से तलाक के बाद राखी ने फिल्मों में हाथ आजमाया। साल 1967 में राखी ने बंगला फिल्म 'बोधु बोरॉन' से अभिनय की शुरुआत की। इसके बाद राखी ने राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'जीवन मृत्यु' में बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म की। इस फिल्म के दौरान उनकी मुलाकात मशहूर गीतकार गुलजार से हुई। दोनों की पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार हुआ। साल 1973 में दोनों ने शादी कर ली और उनकी एक बेटी हुई जिसका नाम उन्होंने मेघना गुलजार रखा। लेकिन उनकी दूसरी शादी भी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई।  
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed