{"_id":"696af9a003af6c8206054cd9","slug":"rahu-ketu-happy-patel-the-raja-saab-and-dhurandhar-box-office-collection-on-friday-2026-01-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Box Office: 'राहु केतु' और 'हैप्पी पटेल' की धीमी शुरुआत, जानें कैसा है 'द राजा साब' और 'धुरंधर' का हाल","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Box Office: 'राहु केतु' और 'हैप्पी पटेल' की धीमी शुरुआत, जानें कैसा है 'द राजा साब' और 'धुरंधर' का हाल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sat, 17 Jan 2026 08:23 AM IST
सार
Box Office Report: शुक्रवार के दिन सिनेमाघरों में पहले से चल रही फिल्में, नई रिलीज हुई फिल्मों पर भारी रहीं। आइए जानते हैं सभी फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया है?
विज्ञापन
बॉक्स ऑफिस
- फोटो : अमर उजाला
16 जनवरी को कई नई फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर नई रिलीज हुई फिल्मों का जादू कम ही चला। दर्शकों ने पहले से चल रही फिल्मों को देखना ज्यादा पसंद किया। आइए जानते हैं शुक्रवार के दिन बॉक्स ऑफिस पर राहु केतु, हैप्पी पटेल, 28 इयर्स लेटर: द बोन टेम्पल, द राजा साब और धुरंधर ने कितना कलेक्शन किया है।
Trending Videos
राहु केतु का ट्रेलर रिलीज
- फोटो : यूट्यूब ग्रैब
राहु केतु ने पहले दिन कितना कमाया?
पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की अदाकारी वाली फिल्म 'राहु केतु' 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। रिलीज होने के बाद फिल्म पर दर्शकों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी। पहले दिन फिल्म ने काफी कमजोर शुरुआत की। ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 1 करोड़ रुपये रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
हैप्पी पटेल
- फोटो : X
हैप्पी पटेल ने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की?
आमिर खान के बैनर तले बनी फिल्म 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' की काफी चर्चा थी। आखिरकार इस फिल्म ने 16 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी। पहले दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसमें वीर दास, आमिर खान और मोना सिंह नजर आए हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Happy Patel Review: उदास करता है ‘हैप्पी पटेल’; ओवरएक्टिंग ने किया सिरदर्द, दिमाग के लिए ‘खतरनाक’ है ये जासूस
आमिर खान के बैनर तले बनी फिल्म 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' की काफी चर्चा थी। आखिरकार इस फिल्म ने 16 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी। पहले दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसमें वीर दास, आमिर खान और मोना सिंह नजर आए हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Happy Patel Review: उदास करता है ‘हैप्पी पटेल’; ओवरएक्टिंग ने किया सिरदर्द, दिमाग के लिए ‘खतरनाक’ है ये जासूस
28 इयर्स लेटर: द बोन टेम्पल
- फोटो : एक्स
'28 इयर्स लेटर: द बोन टेम्पल का कलेक्शन
हॉलीवुड फिल्म '28 इयर्स लेटर: द बोन टेम्पल' की भारत के बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत रही। पहले दिन इस फिल्म ने 33 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। निया दा कोस्टा के निर्देशन में बनी यह फिल्म हॉरर है। राल्फ फिएनेस ने इसमें अहम किरदार निभाया है।
हॉलीवुड फिल्म '28 इयर्स लेटर: द बोन टेम्पल' की भारत के बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत रही। पहले दिन इस फिल्म ने 33 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। निया दा कोस्टा के निर्देशन में बनी यह फिल्म हॉरर है। राल्फ फिएनेस ने इसमें अहम किरदार निभाया है।
विज्ञापन
द राजा साब
- फोटो : एक्स
द राजा साब का आठवें दिन का कलेक्शन
साउथ के स्टार प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' ने बॉक्स ऑफिस पर आठवें दिन 3.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पहले हफ्ते में फिल्म ने 130.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस तरह से फिल्म का टोटल कलेक्शन 133.75 करोड़ रुपये हो गया है।
साउथ के स्टार प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' ने बॉक्स ऑफिस पर आठवें दिन 3.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पहले हफ्ते में फिल्म ने 130.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस तरह से फिल्म का टोटल कलेक्शन 133.75 करोड़ रुपये हो गया है।