{"_id":"66ccc30379c478b23b01ca99","slug":"raj-kapoor-classic-movie-awara-premiere-in-4k-at-toronto-international-film-festival-2024-2024-08-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Raj Kapoor: ‘टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ में प्रदर्शित होगी ‘आवारा’, 4K में दिखेगा ‘शोमैन’ का जादू","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Raj Kapoor: ‘टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ में प्रदर्शित होगी ‘आवारा’, 4K में दिखेगा ‘शोमैन’ का जादू
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Mon, 26 Aug 2024 11:33 PM IST
विज्ञापन
राज कपूर की 'आवारा'
- फोटो : इंस्टाग्राम @nfdcindia
भारतीय सिनेमा के शोमैन कहे जाने वाले राज कपूर ने दर्शकों के दिल में ऐसी जगह बनाई की वो आज भी लोगों की यादों में जिंदा है। राज कपूर हिंदी सिनेमा के लीजेंड हैं। उनकी सदाबहार क्लासिक फिल्में आज भी प्रशंसकों की पसंद में शामिल हैं। राज कपूर की फिल्मों को पसंद करने वालों के लिए एक खुशखबरी है। उनकी फिल्म ‘आवारा’ अपने 4K रेस्टोरेशन को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल, ‘राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम’ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर घोषणा की कि इस सदाबहार फिल्म को ‘टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ के क्लासिक सेक्शन 2024 में प्रदर्शित किया जाएगा।
Trending Videos
राज कपूर की 'आवारा'
- फोटो : इंस्टाग्राम @nfdcindia
इस 4K रेस्टोरेशन के शानदार प्रयास का नेतृत्व ‘राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम’ (एनएफडीसी) और ‘नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया’ ने किया है, जिसने इस प्यारी फिल्म में नई जान फूंक दी है। ‘राष्ट्रीय फिल्म विरासत मिशन’ का हिस्सा, रेस्टोरेशन प्रोजेक्ट में कुणाल कपूर की देखरेख में उन्नत कलर ग्रेडिंग शामिल है। इस पूरी प्रक्रिया का उद्देश्य यही रहा है कि फिल्म अपने मूल रूप में बनी रहे और दर्शकों के सामने उसी तरह आए।
कोई पढ़ाता था तो कोई करता था लकड़ी का काम, जानें हॉलीवुड के इन सितारों का पुराना पेशा
कोई पढ़ाता था तो कोई करता था लकड़ी का काम, जानें हॉलीवुड के इन सितारों का पुराना पेशा
विज्ञापन
विज्ञापन
राज कपूर की 'आवारा'
- फोटो : इंस्टाग्राम @nfdcindia
इस परियोजना को भारत के ‘सूचना और प्रसारण मंत्रालय’ ने वित्त पोषित किया है। यह परियोजना कपूर की शताब्दी उत्सव को मनाने के लिए शुरू की गई है, जिसे दिसंबर 2024 में मनाया जाएगा। फिल्म प्रेमियों को 'आवारा' 4K में 13 सितंबर, 2024 को ‘टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ में देखने को मिलेगी।
View this post on Instagram
राज कपूर की 'आवारा'
- फोटो : इंस्टाग्राम @nfdcindia
राज कपूर जिन्होंने भारतीय सिनेमा पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। वह एक महान अभिनेता, निर्देशक और निर्माता के रूप में जाने जाते हैं। भारतीय फिल्म में उनका महत्वपूर्ण और बहुत बड़ा योगदान रहा है। राज कपूर की फिल्मों ने ना सिर्फ लोगों का मनोरंजन किया बल्कि बहुत ही गहरे सामाजिक संदेश भी दिए। राज कपूर के फिल्म की कहानियां उनकी दूरदर्शिता को दर्शाती हैं।
विज्ञापन
राज कपूर की 'आवारा'
- फोटो : इंस्टाग्राम @nfdcindia
राज कपूर की सबसे मशहूर फिल्मों में से एक 'आवारा' (1951) है, जो उनकी सिनेमाई प्रतिभा का एक बेहतरीन उदाहरण है। कपूर द्वारा खुद निर्देशित और निर्मित, 'आवारा' एक क्लासिक फिल्म है, जिसकी कहानी राज नामक एक युवक के जीवन पर आधारित है, जो सामाजिक अस्वीकृति और व्यक्तिगत त्रासदियों का सामना करने के बाद अपराध की दुनिया में चला जाता है। यह फिल्म भाग्य, सामाजिक अन्याय और मुक्ति की एक मार्मिक खोज है।
कलाकार अभिनय से पहले करते थे एकदम अलग काम, कोई था टीचर तो कई डांसर
कलाकार अभिनय से पहले करते थे एकदम अलग काम, कोई था टीचर तो कई डांसर