Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Rajinikanth Jackie Shroff and CM M K Stalin attend Aishwarya Arjun and Umapathy Ramaiah Wedding Reception
{"_id":"666fe08407792e9a3304ba1b","slug":"rajinikanth-jackie-shroff-and-cm-m-k-stalin-attend-aishwarya-arjun-and-umapathy-ramaiah-wedding-reception-2024-06-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Aishwarya-Umapathy: ऐश्वर्या-उमापति के रिसेप्शन में रजनीकांत समेत कई सितारे हुए शामिल, CM स्टालिन भी रहे मौजूद","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Aishwarya-Umapathy: ऐश्वर्या-उमापति के रिसेप्शन में रजनीकांत समेत कई सितारे हुए शामिल, CM स्टालिन भी रहे मौजूद
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: आकांक्षा गुप्ता
Updated Mon, 17 Jun 2024 12:43 PM IST
सार
ऐश्वर्या अर्जुन और उमापति रमैया के शादी के रिसेप्शन में रजनीकांत, प्रभुदेवा, लोकेश कनगराज और जैकी श्रॉफ समेत तमाम सितारे शामिल हुए। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। खबर के मुताबिक दोनों की रिसेप्शन पार्टी 14 जून को हुई थी।
विज्ञापन
1 of 5
ऐश्वर्या अर्जुन और उमापति रमैया रिसेप्शन
- फोटो : ट्विटर
साउथ सिनेमा के जाने माने एक्टर अर्जुन सरजा की बेटी ऐश्वर्या और थम्बी रमैया के बेटे उमापति हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब छाई रही हैं। फैंस को दोनों की शादी की तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं। इसी बीच ऐश्वर्या अर्जुन और उमापति रमैया के रिसेप्शन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। दोनों के रिसेप्शन समारोह में इंडस्ट्री की कई नामी हस्तियां और राजनेता भी शामिल हुए।
Trending Videos
2 of 5
ऐश्वर्या अर्जुन और उमापति रमैया रिसेप्शन
- फोटो : ट्विटर
ऐश्वर्या अर्जुन और उमापति रमैया के शादी के रिसेप्शन में रजनीकांत, प्रभुदेवा, लोकेश कनगराज और जैकी श्रॉफ समेत तमाम सितारे शामिल हुए। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। खबर के मुताबिक दोनों की रिसेप्शन पार्टी 14 जून को हुई थी, जिसकी तस्वीरें अब सामने आई हैं। रिसेप्शन समारोह चेन्नई के एक शानदार होटल लीला पैलेस में हुआ।
ऐश्वर्या अर्जुन और उमापति रमैया रिसेप्शन
- फोटो : ट्विटर
एक्शन किंग अर्जुन सरजा की बेटी ऐश्वर्या अर्जुन और मशहूर एक्टर-डायरेक्टर थम्बी रामैया के बेटे उमापति रामैया ने 10 जून को एक निजी समारोह में शादी कर ली। शादी समारोह चेन्नई के गेरुगाम्बक्कम में हनुमान मंदिर में दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में हुआ। सामने आई तस्वीरों मे तस्वीरों में रजनीकांत अपनी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों ने नवविवाहित जोड़े को अपना प्यार और आशीर्वाद दिया।
4 of 5
ऐश्वर्या अर्जुन और उमापति रमैया रिसेप्शन
- फोटो : ट्विटर
इस कार्यक्रम में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी मौजूद रहे। उनके साथ उनकी पत्नी दुर्गा स्टालिन भी नजर आईं। कन्नड़ अभिनेता ध्रुव सरजा भी इस दौरान मेहमानों के साथ नजर आए। फैंस को दोनों के रिसेप्शन की तस्वीरें बेहद पसंद आ रही हैं
विज्ञापन
5 of 5
ऐश्वर्या अर्जुन और उमापति रमैया रिसेप्शन
- फोटो : ट्विटर
तस्वीरों में ऐश्वर्या अर्जुन हल्के गुलाबी रंग की शिमरी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। नई दुल्हन ने लाइट मेकअप और गले में चोकर के साथ अपने लुक को पूरा किया था। वहीं, उमापति रमैया काले रंग के सूट में काफी हैंडसम लग रहे हैं। दोनों ने 10 जून को शादी की थी। चेन्नई के गेरुगाम्बक्कम में हनुमान मंदिर में दोनों सितारे अपने करीबी दोस्त और परिवार की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।