{"_id":"68b71eefee7747560609be5f","slug":"rajinikanth-movie-coolie-vs-hrithik-roshan-film-war-2-day-20-tuesday-box-office-collection-2025-09-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Coolie-War 2 Collection: मंगलवार को ‘कुली’ की ‘वॉर 2’ से दोगुनी हुई कमाई, जानें 20वें दिन का कलेक्शन","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Coolie-War 2 Collection: मंगलवार को ‘कुली’ की ‘वॉर 2’ से दोगुनी हुई कमाई, जानें 20वें दिन का कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Tue, 02 Sep 2025 10:15 PM IST
सार
Movie Coolie And Film War 2 Box Office Collection: रजनीकांत की दक्षिण भारतीय फिल्म ‘कुली’ और ऋतिक रोशन की हिंदी फिल्म ‘वाॅर 2’ एक साथ रिलीज हुई थीं। अब तक यह फिल्में सिनेमाघरों में मौजूद हैं। जानिए, 20वें दिन में आकर इनका कलेक्शन कितना हुआ है?
फिल्म ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ को सिनेमाघरों में 20 दिन हो चुके हैं। 20वें दिन में आकर दोनों फिल्मों का कलेक्शन काफी कम हो गया है। लेकिन आज मंगलवार को ‘कुली’ ने बाजी मार ली है, इस फिल्म ने ‘वॉर 2’ से ज्यादा कमाई की है।
Trending Videos
2 of 5
फिल्म 'कुली'
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
20वें दिन ‘कुली’ का कलेक्शन
अब तक प्राप्त शुरुआती आंकड़ों के अनुसार 20वें दिन फिल्म ‘कुली’ ने 1.2 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 281.4 करोड़ रुपये हो चुका है। अभी तक यह फिल्म अपना बजट नहीं वसूल कर सकी है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी है।
साउथ से लेकर बाॅलीवुड सितारे तक ‘कुली’ में आए नजर
‘कुली’ रजनीकांत की फिल्म थी, इसमें वह लीड रोल में नजर आए। साथ ही आमिर खान ने भी इस फिल्म में एक गैंगस्टर का रोल किया था। आमिर के अलावा साउथ के चर्चित एक्टर नागार्जुन, उपेंद्र, सत्यराज भी फिल्म का हिस्सा थे। ‘कुली’ फिल्म को लोकेशन कनगराज ने डायरेक्ट किया है।
4 of 5
फिल्म 'वॉर 2'
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
20वें दिन ‘वॉर 2’ ने की कितनी कमाई
फिल्म ‘वॉर 2’ ने 20वें 55 लाख रुपये कमाए हैं। ऋतिक रोशन की इस फिल्म का कुल कलेक्शन भी अब तक 235.45 करोड़ रुपये हो चुका है। ऋतिक रोशन की इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स नहीं मिल सकता है। सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि फिल्म में कहानी कम एक्शन ज्यादा नजर आया है। अयान मुखर्जी निर्देशित इस फिल्म में साउथ स्टार जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा और वरुण बड़ोला जैसे कलाकार भी नजर आए हैं। फिल्म में बॉबी देओल ने भी एक कैमियो किया है।
फिल्म 'परम सुंदरी' में सिद्धार्थ-जान्हवी कपूर
- फोटो : इंस्टाग्राम-@maddockfilms
‘कुली’ और ‘वॉर 2’ से मुकाबला करती दिखीं ‘परम सुंदरी’
‘कुली’ और ‘वॉर 2’ का कलेक्शन इसलिए भी कम हुआ क्योंकि हाल ही में जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘परम सुंदरी’ रिलीज हुई। इस फिल्म में आज यानी मंगलवार को 4.82 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ‘परम सुंदरी’ ने ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ को अच्छी-खासी टक्कर दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।