रक्षा बंधन के त्योहार की धूम देशभर में देखने को मिल रही है। इस साल यानी 2024 में सोमवार, 19 अगस्त को राखी का त्योहार मनाया जा रहा है। रक्षा बंधन के इस त्योहार से आम लोगों का ही नहीं, बल्कि मनोरंजन जगत के सितारों का भी खास जुड़ाव रहता है। वे भी इस त्योहार को मनाने के लिए उत्साहित हैं। राखी पर मिली छुट्टी का लोग जमकर फायदा भी उठाते हैं। अक्सर सिनेमा जगत में निर्माता या अभिनेता किसी त्योहार के दिन ही फिल्म रिलीज करने की योजना बनाते हैं, ताकि दर्शक उस दिन खास तौर पर फिल्म देखने सिनेमाघरों में आए। इस साल भी रक्षा बंधन के मौके पर सिनेमाघरों में कई फिल्में लगी हुई हैं, जिसे देखने दर्शकों की भीड़ जरूर उमड़ेगी। हालांकि, आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रक्षा बंधन के दिन ही सिनेमाघरों में उतरी हैं। चलिए आपको बताते हैं राखी पर रिलीज हुईं फिल्मों के बारे में और उनका रिपोर्ट कार्ड भी देखेंगे।
Raksha Bandhan: रक्षा बंधन पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं ये फिल्में, किसी ने मचाया धमाल तो किसी का बंटाधार
इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' की। साल 2022 में 11 अगस्त को रक्षा बंधन के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म में भाई-बहन के अटूट प्यार और उनके रिश्ते की कहानी देखने को मिली थी। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजन लगभग 70 करोड़ रुपये था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई और बजट निकालने में भी असफल हो गई। फिल्म ने पहले दिन 8.2 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुल 48.63 करोड़ रुपये कमा पाई और वैश्विक स्तर पर फिल्म ने 68.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
इस लिस्ट में अगली फिल्म है आमिर खान और करीना कपूर की 'लाल सिंह चड्ढा'। यह फिल्म भी साल 2022 में 11 अगस्त को रक्षा बंधन के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म डिजास्टर साबित हो गई। रक्षा बंधन पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का खास प्यार नहीं मिला। फिल्म ने पहले दिन 11.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं इसकी कुल कमाई भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 61.36 करोड़ रुपये थी और वैश्विक स्तर पर फिल्म ने कुल 133.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
'मिशन मंगल' फिल्म साल 2019 में रक्षा बंधन के त्योहार के मौके पर 15 अगस्त को रिलीज हुई थी। उस साल स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन की धूम एक ही दिन थी, ऐसे में लोगों के बीच इस फिल्म को लेकर उत्साह भी जबर्दस्त बना हुआ था। 'मिशन मंगल' ने 29.16 करोड़ रुपये की कमाई के साथ पहले दिन अपना खाता खोला था और 203.08 करोड़ रुपये की कुल कमाई कर ब्लॉकबस्टर साबित हो गई। जगन शक्ति के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, शरमन जोशी, संजय कपूर और विक्रम गोखले जैसे कई कलाकार नजर आए थे।
'बाटला हाउस' भी साल 2019 में ही 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को भी रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का फायदा मिला था। फिल्म की कहानी दिल्ली के बाटला हाउस में आतंकवादियों के साथ घातक मुठभेड़ पर आधारित है, जिसमें जॉन अब्राहम का किरदार संजीव कुमार यादव देश भर की आलोचना और पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर से लड़ते हुए अपराधियों को पकड़ने की कोशिश करता है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 15.55 करोड़ रुपये की कमाई की थी। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 99.24 करोड़ की कमाई के साथ यह फिल्म हिट साबित हुई।