सब्सक्राइब करें

Rockstar: 'रॉकस्टार' के लिए रणबीर कपूर नहीं जॉन अब्राहम थे पहली पसंद, इम्तियाज अली का चौंकाने वाला खुलासा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी Updated Sun, 18 Aug 2024 11:55 PM IST
विज्ञापन
Imtiaz Ali reveals john abraham was 1st choice for Rockstar not ranbir kapoor talks about Nargis Fakhri role
जॉन अब्राहम-रॉकस्टार - फोटो : इंस्टाग्राम: @thejohnabraham, @primevideo

इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म 'रॉकस्टार' साल 2011 में सिनेमाघर में रिलीज हुई थी, जिसे फैंस का खूब प्यार मिला था। हालांकि, पिछले कुछ साल में इस फिल्म ने कल्ट का दर्जा भी हासिल कर लिया। इसके बाद फिर इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया और एक बार फिर फिल्म ने दमदार कमाई की। वहीं अब हाल ही में इम्तियाज अली ने फिल्म के बारे में कई दिलचस्प किस्से साझा किए। साथ ही उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि फिल्म में रणबीर कपूर द्वारा निभाए गए जॉर्डन के किरदार के लिए पहली पसंद जॉन अब्राहम थे।

Trending Videos
Imtiaz Ali reveals john abraham was 1st choice for Rockstar not ranbir kapoor talks about Nargis Fakhri role
रॉकस्टार - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

फिल्म रॉकस्टार में रणबीर कपूर ने अपने किरदार को इतनी अच्छी तरीके से निभाया था कि फैंस आज उनके अलावा फिल्म में किसी और अभिनेता की कल्पना भी नहीं कर सकते। सोचिए, अगर रणबीर की जगह आप जॉन को देखते तो फिल्म कैसी होती? खैर, इसी पर बात करते हुए इम्तियाज अली ने कहा कि कुछ चीज ऐसी होती हैं, जो जीवन में नहीं होती, इसलिए आप नहीं जानते कि अगर ऐसा होता तो कैसा होता। अगर, जॉन ने वह फिल्म की होती तो क्या एक अभिनेता के तौर पर यह किसी तरह से अलग हो सकती थी या वह कोई अलग रास्ता अपनाते। इस बारे में हम कुछ कह नहीं सकते।

विज्ञापन
विज्ञापन
Imtiaz Ali reveals john abraham was 1st choice for Rockstar not ranbir kapoor talks about Nargis Fakhri role
इम्तियाज अली - फोटो : इंस्टाग्राम @imtiazaliofficial

जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो इम्तियाज अली को आलोचना का भी सामना करना पड़ा था, जिसका कारण बनी थीं फिल्म की अभिनेत्री नरगिस फाखरी। 'रॉकस्टार' में नरगिस को कास्ट करने के लिए इम्तियाज अली को प्रशंसकों ने नकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी। इस बारे में इम्तियाज ने बात करते हुए खुलासा किया कि नरगिस की मां प्राग से हैं, लेकिन अमेरिका में बस गईं। उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति से शादी की, जो दूसरी राष्ट्रीयता के थे। अजीब बात यह है कि नरगिस कभी प्राग या चेक गणराज्य नहीं गई थीं, लेकिन अपनी मां के माध्यम से उनके पास चेक गणराज्य का पासपोर्ट था। किसी कारण से वे एम्स्टर्डम मे थीं। मैं प्राग में 'रॉकस्टार' के लिए रैकी करने गया था। वे मुझसे फ्लाइट से एक घंटे की दूरी पर थीं। मैंने उनसे पूछा कि क्या वे प्राग में मुझे मिल सकती हैं। उन्होंने जवाब दिया कि हां मैं मिल सकती हूं, क्योंकि मेरे पास चेक पासपोर्ट है। साथ ही यह मेरी मातृभूमि है। हम प्राग में एक खास जगह पर मिले।

Imtiaz Ali reveals john abraham was 1st choice for Rockstar not ranbir kapoor talks about Nargis Fakhri role
नरगिस फाखरी - फोटो : इंस्टाग्राम@nargisfakhri

फिल्म में नरगिस को कास्ट करने के कारण का खुलासा करते हुए इम्तियाज ने कहा कि मैंने उन्हें इसलिए कास्ट किया, क्योंकि मैं दिल तोड़ने की मशीन वाला लुक चाहता था। फिल्म में उन्हें किसी के लिए पाना असंभव था। आप सिर्फ उन्हें पाने की ख्वाहिश ही रख सकते थे, वे सभी की पहुंच से बाहर थीं। यहां तक कि रणबीर कपूर की भी पहुंच में नहीं थीं। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन असलियत यह है कि हम उनकी असली पहचान नहीं निकाल पाए, जो कि एक अमेरिकी लड़की की है। हमने उस पहलू पर ध्यान ही नहीं दिया।

विज्ञापन
Imtiaz Ali reveals john abraham was 1st choice for Rockstar not ranbir kapoor talks about Nargis Fakhri role
इम्तियाज अली - फोटो : इंस्टाग्राम @imtiazaliofficial

इम्तियाज अली ने आगे कहा कि अब 'रॉकस्टार' फिर से रिलीज हुई है और इसने जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। जब अब कोई फिल्म देखने जाता तो कोई भी नरगिस के बारे में शिकायत नहीं करता। इस पीढ़ी ने उन्हें स्वीकार कर लिया है, क्योंकि किसी तरह से वे नरगिस जैसे लोगों के बारे में जानते हैं, जो थोड़े ज्यादा पश्चिमी हैं। वह फिल्म में बेहतरीन हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed