सब्सक्राइब करें

Richa Chadha Birthday: कभी 'भोली पंजाबन' बन दिखाई दबंगई तो कभी बनीं 'लज्जो', ऋचा चड्ढा के किरदारों ने जीता दिल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी Updated Wed, 18 Dec 2024 08:30 AM IST
सार

Richa Chadha Birthday: बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। चलिए इस खास मौके पर जानते हैं अभिनेत्री की कुछ खास फिल्मों और उनके किरदारों के बारे में...

विज्ञापन
Richa Chadha Birthday know about her career best film role Fukrey Masaan Gangs Of Wasseypur heeramandi Sarbjit
ऋचा चड्ढा का 38वां जन्मदिन - फोटो : अमर उजाला

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई अभिनेत्रियों का बोलबाला है, जिनमें कुछ स्टारकिड्स भी हैं। इन सबके बीच एक ऐसी अभिनेत्री भी हैं, जिसने न केवल इंडस्ट्री में कदम रखा, बल्कि आउटसाइडर होकर भी कई स्टार किड्स से आगे निकल गईं। उनमें खास बात यह रही कि उन्होंने खुद को फिल्मों में केवल एक ही तरह के किरदार में नहीं ढाला, बल्कि डेब्यू फिल्म से लेकर करियर की कई फिल्मों में अलग-अलग किरदार में खुद को बखूबी उतारा। उन्होंने कभी नगमा बेगम बन दमदार अदाकारी दिखाई तो कभी लज्जो बन अदाएं। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की। ऋचा आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। चलिए इस खास मौके पर आपको ऋचा की कुछ बेहतरीन भूमिकाओं से रूबरू करवाते हैं...

Trending Videos
Richa Chadha Birthday know about her career best film role Fukrey Masaan Gangs Of Wasseypur heeramandi Sarbjit
मसान - फोटो : यूट्यूब ग्रैब
'मसान' में 'देवी'
नीरज घेवन निर्देशित फिल्म 'मसान' कई मायनों में मील का पत्थर साबित हुई। वाराणसी की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म जाति और वर्ग से परे मानवीय रिश्तों के बारे में बताती है। फिल्म में ऋचा चड्ढा ने देवी की भूमिका निभाई है, जो एक कंप्यूटर ट्रेनिंग की टीचर है, जो एक घटिया होटल में अपने प्रेमी के साथ इंटीमेट होते समय पुलिस छापे का शिकार बन जाती है। ऋचा चड्ढा ने एक सीधी-सादी और चुलबुली मध्यमवर्गीय लड़की की भूमिका निभाई, जो साथियों से बदतमीजी और वर्दीधारी पुरुषों से लगातार ब्लैकमेलिंग का सामना करती है, लेकिन फिर भी अपने सिर को ऊंचा रखती है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Richa Chadha Birthday know about her career best film role Fukrey Masaan Gangs Of Wasseypur heeramandi Sarbjit
ऋचा चड्ढा - फोटो : इंस्टाग्राम@therichachadha

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में 'नगमा खातून' 
अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर हिट रही। ऋचा चड्ढा को भी इस फिल्म से खास पहचान मिली। ऋचा चड्ढा ने गैंगस्टर सरदार खान (मनोज बाजपेयी) की जिद्दी पत्नी नगमा खातून खान की भूमिका निभाई। ऋचा चड्ढा ने एक अधिकार जताने वाली पत्नी के रूप में शानदार अभिनय किया है। इस किरदार से वह खूब मशहूर हुईं।

Richa Chadha Birthday know about her career best film role Fukrey Masaan Gangs Of Wasseypur heeramandi Sarbjit
ऋचा चड्ढा - फोटो : इंस्टाग्राम

'फुकरे' में 'भोली पंजाबन'
ऋचा चड्ढा के करियर को 'फुकरे' सीरीज और फिल्म ने ऊंचाई पर पहुंचाया, जिसमें उन्होंने 'भोली पंजाबन' का किरदार निभाया था। 'भोली पंजाबन' के रूप में ऋचा चड्ढा ने शानदार अभिनय किया है। वह एक तीखी, उग्र और भोली-भाली स्थानीय डॉन है। वह 'फुकरे' की विरोधी है। यह फिल्म निकम्मे दोस्तों हनी, चूचा, लाली और जफर (पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा , नवजोत सिंह और अली फजल) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जल्दी अमीर बनने की योजना बनाते हैं। यह उन्हें भोली पंजाबन के अड्डे तक ले जाता है। 'भोली' इस योजना का हिस्सा बनने के लिए तुरंत तैयार हो जाती है, लेकिन जब योजना विफल हो जाती है और वे सभी पैसे खो देते हैं तो चीजें गड़बड़ा जाती हैं। ऋचा चड्ढा ने एक गुस्सैल लेडी-डॉन की भूमिका निभाई है, जो अपना पैसा वापस पाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती।

विज्ञापन
Richa Chadha Birthday know about her career best film role Fukrey Masaan Gangs Of Wasseypur heeramandi Sarbjit
ऋचा चड्ढा - फोटो : इंस्टाग्राम

'सरबजीत' में 'सुखप्रीत कौर'
'सरबजीत' में ऋचा चढ्ढा की मुख्य भूमिका नहीं थी, लेकिन फिर भी उन्होंने कुछ दृश्यों से दर्शकों का दिल जीता। फिल्म में उन्होंने सरबजीत सिंह अटवाल (रणदीप हुड्डा) की समर्पित पत्नी सुखप्रीत कौर का किरदार निभाया था। जब भारतीय नागरिक सरबजीत गलती से नशे की हालत में भारत-पाक सीमा पार कर जाता है, तब उस पर पाकिस्तान सरकार द्वारा भारतीय जासूस होने का गलत आरोप लगाया जाता है। फिल्म में सरबजीत की पत्नी बन ऋचा परिवार का स्तंभ और ताकत बनने की कोशिश करती हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed