सब्सक्राइब करें

Shankar: शंकर की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब काटा गदर, क्या गेम चेंजर दिखा पाएगी कमाल?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Fri, 10 Jan 2025 11:31 AM IST
सार

Shankar: शंकर की अधिकतर फिल्मों ने हमेशा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। उनकी फिल्मों ने बड़े बजट, शानदार विजुअल्स और शक्तिशाली कथानकों से दर्शकों को आकर्षित किया है। अब शंकर 'गेम चेंजर' के साथ आ रहे हैं, जिसमें राम चरण मुख्य भूमिका में हैं। 
 

विज्ञापन
Game Changer Director S Shankar Superhit Movies Gentleman Kadhalan Indian Shivaji enthiran
शंकर - फोटो : अमर उजाला

एस शंकर भारतीय सिनेमा के प्रतिभाशाली निर्देशकों में से एक हैं। उनकी फिल्मों का इंतजार फैंस को बेसब्री से रहता है। वह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म गेम चेंजर को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म ने राम चरण मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म पर लगातार हो रही चर्चाओं के बीच आज हम आपको शंकर के निर्देशन में बनी उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर गर्दा उड़ाया था। 


Game Changer Leaked: राम चरण की गेम चेंजर हुई पाइरेसी का शिकार? रिलीज के कुछ ही घंटों बाद ऑनलाइन हुई लीक

Trending Videos
Game Changer Director S Shankar Superhit Movies Gentleman Kadhalan Indian Shivaji enthiran
जेंटलमैन - फोटो : यूट्यूब
जेंटलमैन (1993)

साल 1993 में आई फिल्म जेंटलमैन में अर्जुन सरजा, मधू और सुभाश्री ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। यह फिल्म शंकर की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म थी , जिसमें उन्होंने सामाजिक संदेश को व्यावसायिक मनोरंजन के साथ जोड़कर एक नया प्रयोग किया था। दर्शखों को यह फिल्म काफी ज्यादा पसंद आई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
Game Changer Director S Shankar Superhit Movies Gentleman Kadhalan Indian Shivaji enthiran
काधलान - फोटो : यूट्यूब
काधलान (1994)

इस फिल्म में प्रभुदेवा के साथ नगमा और वाडिवेलु जैसे कलाकार भी नजर आए थे। शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त सफलता हासिल की थी। फिल्म में प्रभुदेवा के डांस मूव्स से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था।। फिल्म को टिकट खिड़की पर सुपरहिट घोषित किया गया था।

Game Changer Director S Shankar Superhit Movies Gentleman Kadhalan Indian Shivaji enthiran
इंडियन - फोटो : यूट्यब
इंडियन (1996)

शंकर के निर्देशन में बनी इंडियन को कल्ट क्लासिक का दर्जा प्राप्त है। फिल्म में कमल हासन, सुकन्या, मनीषा कोइराला और उर्मिला मातोंडकर जैसे सितारे नजर आए थे। दमदार कहानी और शानदार अभिनय की वजह से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त हिट रही थी।

विज्ञापन
Game Changer Director S Shankar Superhit Movies Gentleman Kadhalan Indian Shivaji enthiran
जींस - फोटो : यूट्यूब
जींस (1998)

जींस एक हल्की-फुल्की रोमांटिक फिल्म थी, जिसमें एक पिता अपने जुड़वां बेटों की शादी जुड़वां बहनों से ही शादी करने की इच्छा रखते हैं। हालांकि, उनका एक बेटा एक ऐसी लड़की से प्यार करता है जिसकी कोई जुड़वां बहन नहीं है। यह फिल्म भी दर्शकों पर अपना जादू चलाने में कामयाब रही थी। इसे टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित किया गया था।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed