तृषा के साथ अभिनय के बारे में साउथ अभिनेता मंसूर अली खान की अभद्र टिप्पणियों को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में मंसूर ने तृषा ने माफी मांगी थी, लेकिन अब उन्होंने इस मामले में अपना यु-टर्न ले लिया है। वहीं अब मंसूर ने अपने तेवर बदल लिए हैं। उन्होंने तृषा के खिलाफ आज 28 नवंबर को मानहानि का मुकदमा दायर करने का फैसला किया है।
Mansoor-Trisha: तृषा के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करने की तैयारी में मंसूर अली खान, मांगी गई माफी को कहा- मजाक
मंसूर अली से पुछा गया कि यह मानहानि का मामला किस बारे में है और इसके पीछे का कारण क्या है? इस पर अभिनेता ने कहा कि मैं अभी विवरण साझा नहीं कर सकता। मेरे वकील आज शाम इसका खुलासा करेंगे। इसके अलावा अभिनेता ने तृषा से माफी मांगने के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा मजाक है और मैं इसे बाद में समझाऊंगा।
Animal: 'एनिमल' को लेकर आया बड़ा अपडेट, ओटीटी पर और भी लंबा होगा रणबीर कपूर की फिल्म का रनटाइम
इससे पहले ऐसा लग रहा था कि अब यह मामला शांत हो गया है, क्योंकि अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद अभिनेता ने अभिनेत्री से माफी मांग ली थी। अभिनेत्री ने भी अभिनेता की माफी स्वीकार करते हुए एक्स पर पोस्ट साझा किया था। उन्होंने लिखा था, ''गलती करना मानवीय है, माफ करना दैवीय है।'' हालांकि, मंसूर अली खान के नए फैसले से ऐसा लग रहा है कि यह मामला अभी और लंबा खिंचने वाला है।
Animal Advance Box Office: ओपनिंग डे पर छप्परफाड़ कमाई करेगी एनिमल, शाहरुख-सलमान सबका रिकॉर्डे तोड़ेंगे रणबीर
दरअसल, 'लियो' में मंसूर अली खान और तृषा ने काम किया, लेकिन दोनों ने साथ में किसी भी सीन की शूटिंग नहीं की। तृषा के साथ कोई दृश्य शूट नहीं करने पर मंसूर ने अभिनेत्री पर विवादित टिप्पणी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंसूर ने कहा था, ''जब मैंने सुना कि मैं तृषा के साथ अभिनय कर रहा हूं तो मैंने सोचा कि फिल्म में एक बेडरूम सीन होगा। मैंने सोचा कि मैं उसे उसी तरह बेडरूम में ले जाऊंगा, जैसे मैंने अपनी पिछली फिल्मों में अन्य अभिनेत्रियों के साथ किया था। मैंने बहुत सारे रेप सीन किए हैं और यह मेरे लिए नया नहीं है, लेकिन इन लोगों ने कश्मीर में शूटिंग के दौरान सेट पर तृषा को मुझे दिखाया तक नहीं।'
Annapoorani Trailer: 'अन्नपूर्णानी' का ट्रेलर हुआ रिलीज, शेफ बनने के लिए कई चुनौतियों से घिरी दिखीं नयनतारा
अभिनेता के इस बयान पर इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने प्रतिक्रिया देते हुए मंसूर को लताड़ लगाई थी। तृषा ने कहा था कि वे अब जिंदगी में उनके साथ कभी काम नहीं करेंगी। वहीं, 'लियो' के निर्देशक लोकेश कनगराज ने भी उनके बयान को शर्मनाक बताया था। चिरंजीवी ने कहा था कि वे तृषा सहित सभी महिला के साथ खड़े हैं और उन्होंने मसूर की टिप्पणियों को निंदनीय कहा था। इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने तृषा के बारे में मंसूर की टिप्पणियों पर स्वत संज्ञान लिया। इस मामले में चेन्नई के थाउजेंड लाइट्स ऑल वुमेन पुलिस स्टेशन ने मंसूर को एक नोटिस जारी किया था। अभिनेता की जमानत याचिका भी कोर्ट ने खारिज दी थी।
Salman Khan: सलमान खान की फिल्म 'द बुल' को लेकर आया नया अपडेट, इस दिन से शुरू होगी शूटिंग