साउथ अभिनेता प्रभास अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं। अफवाहें उड़ रही हैं कि तेलुगु सुपरस्टार प्रभास शादी के बंधन में बंध रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजय बालन ने एक्स पर एक करके अटकलों को हवा दे दी है, जिसमें प्रभास का नाम शादी और दुल्हन वाले इमोजी के साथ दिखाया गया है, जिससे प्रशंसक सोच में पड़ गए हैं कि क्या यह पुष्टि हो गई है या अभिनेता की आगामी फिल्म 'द राजा साब' के प्रचार का हिस्सा हैं। हालांकि, सोशल मीडिया के दूसरे वर्ग का गुस्सा फूट पड़ा है और लोगों ने कहा है कि फिल्म आने से पहले ऐसी खबरें जरूर आती हैं।
Prabhas: प्रभास की शादी की खबरों को लोगों ने बताया पब्लिसिटी स्टंट, बोले- फिल्म आने से पहले..,जानें पूरा मामला
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sat, 11 Jan 2025 07:28 PM IST
सार
प्रभास का नाम शादी और दुल्हन वाले इमोजी के साथ दिखाया गया है, जिससे प्रशंसक सोच में पड़ गए हैं कि क्या यह पुष्टि हो गई है या अभिनेता की आगामी फिल्म 'द राजा साब' के प्रचार का हिस्सा हैं। हालांकि, दूसरे वर्ग ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया है।
विज्ञापन