सब्सक्राइब करें

Prabhas: प्रभास की शादी की खबरों को लोगों ने बताया पब्लिसिटी स्टंट, बोले- फिल्म आने से पहले..,जानें पूरा मामला

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Sat, 11 Jan 2025 07:28 PM IST
सार

प्रभास का नाम शादी और दुल्हन वाले इमोजी के साथ दिखाया गया है, जिससे प्रशंसक सोच में पड़ गए हैं कि क्या यह पुष्टि हो गई है या अभिनेता की आगामी फिल्म 'द राजा साब' के प्रचार का हिस्सा हैं। हालांकि, दूसरे वर्ग ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया है। 

विज्ञापन
People called the news of Prabhas marriage a publicity stunt said before the film releases it always happened
प्रभास - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

साउथ अभिनेता प्रभास अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं। अफवाहें उड़ रही हैं कि तेलुगु सुपरस्टार प्रभास शादी के बंधन में बंध रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजय बालन ने एक्स पर एक करके अटकलों को हवा दे दी है, जिसमें प्रभास का नाम शादी और दुल्हन वाले इमोजी के साथ दिखाया गया है, जिससे प्रशंसक सोच में पड़ गए हैं कि क्या यह पुष्टि हो गई है या अभिनेता की आगामी फिल्म 'द राजा साब' के प्रचार का हिस्सा हैं। हालांकि, सोशल मीडिया के दूसरे वर्ग का गुस्सा फूट पड़ा है और लोगों ने कहा है कि फिल्म आने से पहले ऐसी खबरें जरूर आती हैं। 

Trending Videos
People called the news of Prabhas marriage a publicity stunt said before the film releases it always happened
प्रभास - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

प्रशंसकों ने जताया उत्साह
हालांकि, विजय बालन ने इस बारे में फैंस को कोई जानकारी नहीं दी है। एक प्रशंसक ने पूछा, "क्या यह पक्का हो गया है?  जबकि दूसरे ने अभिनेता को बधाई देते हुए कहा, "आखिरकार! बधाई प्रभास सर।" एक और यूजर ने लिखा कि क्या प्रभास की होने वाली दुल्हन उनकी बाहुबली को-स्टार अनुष्का शेट्टी हो सकती हैं, जबकि एक और यूजर ने पूछा, "प्रभास शादी कर रहे हैं? कौन लकी गर्ल है?"

विज्ञापन
विज्ञापन
People called the news of Prabhas marriage a publicity stunt said before the film releases it always happened
प्रभास - फोटो : इंस्टाग्राम@actorprabhas

'राजा साब' का हो रहा है प्रचार
दूसरी ओर, कुछ नेटिजेंस का गुस्सा फूटा और उन्होंने बताया कि ये यह तस्वीरें 'राजा साब' को लेकर है न कि प्रभास की शादी को लेकर। ये अभिनेता अपनी किसी भी फिल्म की रिलीज से पहले ये पब्लिसिटी स्टंट जरूर करते हैं। एक यूजर ने लिखा, "प्रभास एक शादी का सीन शूट कर रहे हैं, बस इतना ही।" दूसरे यूजर ने प्रतिक्रिया दी, "यह फर्जी है..इस खबर पर भरोसा न करें..यह राजा साब की एक फिल्म का हिस्सा है।" एक और यूजर ने लिखा, "मुझे नहीं लगता कि यह शादी के बारे में है। यह कोई प्रचार कंटेंट हो सकती है।"

Prabhas: राम चरण ने कही ऐसी बात, फैंस लगे पूछने क्या प्रभास की होने वाली है शादी?    

People called the news of Prabhas marriage a publicity stunt said before the film releases it always happened
प्रभास-स्पिरिट - फोटो : इंस्टाग्राम@actorprabhas

पहले भी उड़ चुकी हैं अफवाहें
यह पहली बार नहीं है, जब प्रभास रिलेशनशिप की अफवाहें तेजी से उड़ रहे हैं। साल 2023 में उनके 'आदिपुरुष' को-स्टार कृति सेनन और 'बाहुबली' की अनुष्का शेट्टी के साथ डेटिंग करने की अफवाह थी।

विज्ञापन
People called the news of Prabhas marriage a publicity stunt said before the film releases it always happened
प्रभास - फोटो : इंस्टाग्राम

अभिनेता ने दी थी यह प्रतिक्रिया
हालांकि, अभिनेता ने हैदराबाद में 'कल्कि 2898 एडी' इवेंट में यह कहते हुए रिकॉर्ड सीधे सेट कर दिया था, "मैं जल्द ही शादी नहीं कर रहा हूं, क्योंकि मैं अपनी महिला प्रशंसकों की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता।" 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed