{"_id":"677675aa95d6b70c30028506","slug":"ram-charan-upcoming-movies-2025-game-changer-rrr2-rc16-rc17-movies-will-make-new-box-office-records-2025-01-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ram Charan: 2025 में बॉक्स ऑफिस पर एक्शन-रोमांस-थ्रिलर का लगेगा तड़का, राम चरण की इन फिल्मों से टूटेगा रिकॉर्ड","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Ram Charan: 2025 में बॉक्स ऑफिस पर एक्शन-रोमांस-थ्रिलर का लगेगा तड़का, राम चरण की इन फिल्मों से टूटेगा रिकॉर्ड
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Thu, 02 Jan 2025 04:54 PM IST
सार
Ram Charan Upcoming Movies 2025: पैन इंडिया सुपरस्टार राम चरण ने फिल्म 'आरआरआर' से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस धांसू फिल्म के बाद राम चरण के फैंस काफी लंबे समय से उनकी आगामी फिल्मों की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। राम चरण की कई अपकमिंग फिल्में हैं, जो इस साल रिलीज होंगी तो कुछ 2026 में रिलीज होंगी।
विज्ञापन
राम चरण की आने वाली फिल्में
- फोटो : इंस्टाग्राम@alwaysramcharan
ग्लोबल साउथ इंडियन सुपरस्टार राम चरण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। राम चरण की एक के बाद एक 5 फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली हैं। राम चरण की आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्मों की लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी शामिल हैं। आइए आपको बताते हैं राम चरण की आगामी फिल्मों की लिस्ट के बारे में पूरी जानकारी।
Trending Videos
गेम चेंजर 10 जनवरी को रिलीज होगी
- फोटो : इंस्टाग्राम@alwaysramcharan
गेम चेंजर
सबसे बात करते हैं राम चरण की फिल्म गेम चेंजर की। इस फिल्म का निर्देशक शंकर ने किया है। इस फिल्म में पहली बार राम के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी की जोड़ी नजर आएगी। इस फिल्म में राम चरण डबल किरदारों में नजर आएंगे। यह पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म इस साल 10 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है। वहीं, फिल्म गेम चेंजर का ट्रेलर भी आज रिलीज होने वाला है, जिसे लेकर प्रशंसकों में काफी उत्साह है।
सबसे बात करते हैं राम चरण की फिल्म गेम चेंजर की। इस फिल्म का निर्देशक शंकर ने किया है। इस फिल्म में पहली बार राम के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी की जोड़ी नजर आएगी। इस फिल्म में राम चरण डबल किरदारों में नजर आएंगे। यह पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म इस साल 10 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है। वहीं, फिल्म गेम चेंजर का ट्रेलर भी आज रिलीज होने वाला है, जिसे लेकर प्रशंसकों में काफी उत्साह है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरसी 16 में जान्हवी कपूर के साथ नजर आएगी जोड़ी
- फोटो : इंस्टाग्राम@alwaysramcharan
आरसी 16
जाह्नवी कपूर और राम चरण की फिल्म 'आरसी 16' भी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। इस फिल्म में पहली बार जान्हवी और राम की जोड़ी नजर आएगी, जो साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के प्रशंसकों के लिए खास है।
जाह्नवी कपूर और राम चरण की फिल्म 'आरसी 16' भी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। इस फिल्म में पहली बार जान्हवी और राम की जोड़ी नजर आएगी, जो साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के प्रशंसकों के लिए खास है।
आरसी 17 का निर्देशन सुकुमार करेंगे
- फोटो : इंस्टाग्राम@alwaysramcharan
आरसी 17
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राम चरण की साउथ के जाने-माने निर्देशक सुकुमार के साथ फिल्म करने वाले हैं। इस फिल्म में राम के अपोजिट कौन सी अभिनेत्री नजर आएंगी, यह अभी तक तय नहीं हो पाया है।
Shah Rukh Khan: किंग खान ने सॉफ्ट ड्रिंक-स्मोकिंग को लेकर कही यह खास बात? बोले- यह लोगों को जहर दे रहा है...
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राम चरण की साउथ के जाने-माने निर्देशक सुकुमार के साथ फिल्म करने वाले हैं। इस फिल्म में राम के अपोजिट कौन सी अभिनेत्री नजर आएंगी, यह अभी तक तय नहीं हो पाया है।
Shah Rukh Khan: किंग खान ने सॉफ्ट ड्रिंक-स्मोकिंग को लेकर कही यह खास बात? बोले- यह लोगों को जहर दे रहा है...
विज्ञापन
आरआरआर 2 में भी नजर आएंगे राम चरण
- फोटो : इंस्टाग्राम@alwaysramcharan
आरआरआर 2
आरआरआर को रिलीज के बाद आपार सफलता हासिल हुई, जो हर एक अभिनेता की मन की इच्छा होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राम चरण फिल्म 'आरआरआर' के दूसरे पार्ट में भी नजर आ सकते हैं। राम चरण का फिल्म 'आरआरआर 2' में अहम किरदार में नजर आएंगे।
Athiya Shetty: अथिया शेट्टी ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, पति केएल राहुल के साथ हाथ में हाथ डाले नजर आईं अभिनेत्री
आरआरआर को रिलीज के बाद आपार सफलता हासिल हुई, जो हर एक अभिनेता की मन की इच्छा होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राम चरण फिल्म 'आरआरआर' के दूसरे पार्ट में भी नजर आ सकते हैं। राम चरण का फिल्म 'आरआरआर 2' में अहम किरदार में नजर आएंगे।
Athiya Shetty: अथिया शेट्टी ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, पति केएल राहुल के साथ हाथ में हाथ डाले नजर आईं अभिनेत्री