{"_id":"66dd7528199411f806086459","slug":"star-kids-who-flop-in-bollywood-abhishek-bachchan-esha-deol-trishala-dutt-karan-deol-2024-09-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Star Kids: पिता की तरह बॉलीवुड में कामयाब नहीं हो सके उनके बच्चे, पापा रहे सुपरहिट लेकिन बेटा-बेटी हुए फ्लॉप","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Star Kids: पिता की तरह बॉलीवुड में कामयाब नहीं हो सके उनके बच्चे, पापा रहे सुपरहिट लेकिन बेटा-बेटी हुए फ्लॉप
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Sun, 08 Sep 2024 03:28 PM IST
सार
बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे हैं, जो आज के समय में भी सुपरस्टार हैं। लेकिन बेहद अफसोस की बात है कि कुछ स्टार किड्स होने पर भी अपना नाम बॉलीवुड फिल्मों में नहीं बना पाए हैं।
विज्ञापन
बॉलीवुड स्टार
- फोटो : इंस्टाग्राम@duttsanjay, amitabhbachchan, imeshadeol, imkarandeol/
बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे हैं, जो आज के समय में भी सुपरस्टार हैं। लेकिन बेहद अफसोस की बात है कि कुछ स्टार किड्स होने पर भी अपना नाम बॉलीवुड फिल्मों में नहीं बना पाए हैं। इस लिस्ट में कई नामी बॉलीवुड सितारों के बच्चों के नाम शामिल हैं जैसे कि अमिताभ बच्चन-अभिषेक बच्चन, हेमा मालिनी-ईशा देओल से लेकर कई नामी सितारे शामिल हैं।
Trending Videos
अमिताभ बच्चन-अभिषेक बच्चन
- फोटो : इंस्टाग्राम@amitabhbachchan
सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की। अमिताभ आज भी 81 साल की उम्र में कई बेहतरीन और ब्लॉकबस्टर फिल्में कर रहे हैं, जिसमें हाल ही में बिग बी की बहुचर्चित फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' रिलीज हुई है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पांस मिला और इस फिल्म ने करोड़ों की कमाई कर कई इतिहास भी रचे। वहीं बात करें अमिताभ बच्चन के बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन की तो उनका फिल्मी करियर अभितक कुछ खास नहीं रहा। भले ही उन्होंने गुरू और धूम जैसी कुछ सफल फिल्में की हैं, लेकिन फिर भी वह अभितक बॉलीवुड में वो मुकाम नहीं हासिल कर पाए, जो अमिताभ बच्चन ने हासिल किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हेमा मालिनी - ईशा देओल
- फोटो : इंस्टाग्राम@imeshadeol
अब बात करते हैं बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और बेहद खूबसूरत अभिनेत्री हेमा मालिनी की। बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा ने तो कई बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है। जिनमें शोले, सीता और गीता और बागबान जैसी कई बेतकीरन फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है। वहीं हेमा की बेटी ईशा देओल का बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा है। ईशा ने युवा, धूम, नो एंट्री जैसी फिल्मों में अच्छा अभिनय किया, लेकिन फिर भी उन्हें वो प्रसिद्धी हासिल नहीं हुई जो हेमा को बॉलीवुड में मिली है।
संजय दत्त- त्रिशाला दत्त
- फोटो : इंस्टाग्राम@duttsanjay
अब बात करते हैं बॉलीवुड के अभिनेता और खलनायक संजय दत्त की। संजय 65 की उम्र में भी बॉलीवुड फिल्मों में कमाल कर रहे हैं तो वहीं उनकी बेटी त्रिशाला दत्त फिल्मों से दूर रहती हैं। हालांकि, त्रिशाला अक्सर अपनी लाजवाब तस्वीरों से सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरती हैं, लेकिन वह फिल्मों से अपनी दूरी बनाए रखती हैं।
विज्ञापन
सनी देओल-करण देओल
- फोटो : इंस्टाग्राम@imkarandeol/
बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा अभिनेता सनी देओल आज भी सुपरस्टार हैं, लेकिन उनके बेटे करण देओल अभी तक बॉलीवुड में वह मुकाम नहीं हासिल कर पाए, जो सनी ने अर्जित किया है। सनी आज भी अपनी कई आगामी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए प्रशंसा बटोर रहे हैं। वहीं सनी की फिल्म लाहौर 1947 जल्द आने वाली है। वहीं करण अभीतक कुछ ही फिल्मों में नजर आए हैं।
Akshay Kumar: लगातार फ्लॉप के बावजूद भी नहीं उठा अक्षय से निर्माताओं का भरोसा, कई फिल्मों में आएंगे नजर
Akshay Kumar: लगातार फ्लॉप के बावजूद भी नहीं उठा अक्षय से निर्माताओं का भरोसा, कई फिल्मों में आएंगे नजर