Yolo Song: ‘कंगुवा’ का दूसरा गाना ‘योलो’ हुआ रिलीज, दिशा पटानी की पहली झलक आई सामने
‘कंगुवा’ के दूसरे गाने ‘ योलो’ को देवी श्री प्रसाद ने बनाया है। शिवा द्वारा निर्देशित और स्टूडियो ग्रीन द्वारा निर्मित 'कंगुवा' में 1,500 साल पहले के दृश्य हैं और इसमें अभिनेता सूर्या और बॉबी देओल आमने-सामने नजर आएंगे। सूर्या बहुप्रतीक्षित फिल्म में कई अवतारों में दिखाई देंगे। सूर्या के आदिवासी लुक ने पहले ही इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ है। अब यह दूसरा गाना इंटरनेट पर सनसनी मचाने को तैयार है।
Lucky Bhaskar Trailer: ‘लकी भास्कर’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, बैंकर की भूमिका में नजर आएं दुलकर सलमान
हाल ही में 'कंगुवा' के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर फिल्म से सूर्या का बहुप्रतीक्षित तीसरा पोस्टर जारी किया। फिल्म में अभिनेता के आधुनिक समय के किरदार का नाम कथित तौर पर 'फ्रांसिस' है। अब इस गीत में भी उनका यही किरदार नजर आया है। गाने में सूर्या और दिशा पटानी नजर आ रहे हैं।
One life! One Journey! Turn up the volume and party hard because #YOLO 🪩#YOLOSong (Malayalam) from #Kanguva is out now ✨
— Studio Green (@StudioGreen2) October 21, 2024
Vibe here ▶️ https://t.co/spUC1PU0OG
A @ThisIsDSP Musical 🎶
🎙️ #YazinNizar #DeviSriPrasad #Alex
✒️ #MankombuGopalakrishnan #VamosBrincarBabe 🍻… pic.twitter.com/Jh5WeYAmYz
इस गाने के जरिए दिशा की पहली झलक फिल्म से सामने आई है। हमेशा की तरह दिशा इस गाने में काफी हॉट अंदाज में नजर आई हैं।
फिल्म में सूर्या और बॉबी देओल के अलावा दिशा पटानी, नटराजन सुब्रमण्यम, जगपति बाबू, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला और आनंद शामिल हैं। 350 करोड़ रुपये से अधिक के अनुमानित बजट के साथ, 'कांगुवा' को सात देशों और भारत के विभिन्न हिस्सों में फिल्माया गया है। बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कंगुवा' 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
'बिग बॉस 18' की पॉपुलैरिटी चार्ट में सबको पछाड़ नंबर वन पर आया ये स्टार