{"_id":"61824957ec5fb864ff476d1e","slug":"abhinav-shukla-calls-threats-against-virat-kohli-and-anushka-sharma-s-daughter-vamika-new-low","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सोशल मीडिया: अनुष्का-विराट की 10 महीने की बेटी को मिल रही धमकी पर भड़के अभिनव शुक्ला, कही यह बात","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
सोशल मीडिया: अनुष्का-विराट की 10 महीने की बेटी को मिल रही धमकी पर भड़के अभिनव शुक्ला, कही यह बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ललित फुलारा
Updated Wed, 03 Nov 2021 02:08 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
विराट और अनुष्का
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
अभिनेता अभिनव शुक्ला ने अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी को बलात्कार की धमकी देने वाले यूजर्स की निंदा की है। उन्होंने इसे नीचता बताया है। अपने ट्वीट के जरिए अभिनव शुक्ला ने विराट और अनुष्का का समर्थन किया है और उनकी बेटी वामिका को रेप की धमकी देने वाले यूजर्स को कड़ा संदेश दिया है। गौरतलब है कि विराट को उनकी बेटी का रेप करने की धमकी उस वक्त दी गई थी, जब भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्डकप मुकाबले में पाकिस्तान से हार गई थी। दरअसल, विराट ने गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए स्टैंड लिया था। टी20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लगातार दो मैच हारने के बाद क्रिकेटर विराट कोहली और उनके परिवार को यूजर्स ने बुरी तरह ट्रोल किया गया था।
Trending Videos
2 of 5
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
- फोटो : सोशल मीडिया
जिसके बाद बिग बॉस 14 और ‘खतरों के खिलाड़ी 11 फेम अभिनेता एवं मॉडल अभिनव शुक्ला ने विराट और अनुष्का के प्रति अपना समर्थन जताया है और ट्रोलर्स की इस हरकत को नई नीचता का स्तर बताया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली
- फोटो : सोशल मीडिया
अभिनव शुक्ला ने ट्विटर पर लिखा, 10 महीने की बच्ची को कुछ लोगों ने धमकी दी है। यह हमारे द्वारा हासिल की गये नीचता का स्तर है। उनके इस ट्वीट से साफ तौर पर क्रिकेटर और उनके परिवार को ट्रोल करने वाले यूजर्स के खिलाफ गुस्सा जाहिर हो रहा है। अभिनव ने कड़े शब्दों में ऐसे ट्रोलर्स की आलोचना की और उनके रेप की धमकी देने के इस कृत्य को नीचता का स्तर बताया।
4 of 5
विराट कोहली- वामिका
- फोटो : Instagram
अभिनव के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने उनका सर्मथन किया। यूजर्स ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि अभी भी हमारे समाज में ऐसी मानसिकता के लोग मौजूद हैं। ऐसे ट्रोलर्स को ट्रैक करने और गिरफ्तार करने की व्यवस्था होनी चाहिए।
विज्ञापन
5 of 5
अभिनव शुक्ला
- फोटो : सोशल मीडिया
यूजर्स ने कोहली की बेटी को रेप की धमकी देने की हरकत को शर्मनाक बताया। कई यूजर्स ने कहा कि हर दिन इस तरह की नीचता इंटरनेट पर देखने को मिल रही है। इससे पहले अच्छा नहीं खेलने के कारण धोनी की बेटी को भी धमकी दी गई थी। वहीं, दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को एक नोटिस भेजा और कहा कि आयोग ने भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की बेटी को दी गई धमकी पर स्वत: संज्ञान लिया है। यह एक बहुत ही गंभीर मामला है और तत्काल ध्यान आकर्षित करता है। डीसीडब्ल्यू चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने भी धमकियों की आलोचना करते हुए उन्हें शर्मनाक बताया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।