कोरोना की दूसरी लहर के साथ महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले कुछ दिनों में बॉलीवुड और टीवी के कई सितारे कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। अब टीवी इंडस्ट्री की बड़ी अभिनेत्री रुपाली गांगुली का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है।
‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली और आशीष मेहरोत्रा का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, शूटिंग रद्द
रुपाली इन दिनों सीरियल अनुपमा में व्यस्त हैं। शो में उनके बड़े बेटे का किरदार निभा रहे आशीष मेहरोत्रा का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटव आया है। आशीष कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित हुए थे जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम को इसकी जानकारी दी थी। दो अप्रैल की सुबह रुपाली की रिपोर्ट आई जिसमें वह कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई हैं। उनमें हल्के लक्षण हैं। रुपाली ने एक पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी है।
View this post on Instagram
एक न्यूज पोर्टल को सीरियल के सूत्र ने बताया कि 'रुपाली गांगुली और आशीष मेहरोत्रा का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। शो के अन्य कलाकार और क्रू मेंबर्स का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है। टीम ने आज (दो अप्रैल) शूटिंग नहीं की है। सुरक्षा को देखते हुए आने वाले कुछ दिनों तक शूटिंग नहीं हो सकती है।'
फरवरी 2021 में शो में काम करने वाले एक अन्य अभिनेता पारस कलनावत कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए थे। कोरोना संक्रमित होने के बाद वह घर पर क्वारंटीन में रहे। शो में पारस का नाम समर है, जो रुपाली के छोटे बेटे के रोल में हैं।
बात करें इस शो की मुख्य अभिनेत्री की तो रुपाली गांगुली के लिए ये शो उनका कमबैक माना जा रहा है। इससे पहले रुपाली ने कई हिट शो में काम किए थे, लेकिन पिछले कुछ समय से वो छोटे पर्दे से दूर हो गई थीं। ऐसे में इस शो ने रुपाली को एक बार फिर सफलता दिला दी है। हाल ही में रुपाली ने फोटोशूट भी कराया था जिसमें उनका ग्लमैरस अवतार फैंस को काफी पसंद आया था।