किसी सीरियल की टीआरपी यह बताने के लिए काफी होती है कि किस शो को दर्शकों का सबसे ज्यादा प्यार मिल रहा है। ऐसे में बार्क इंडिया (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) ने 37वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। टीवी पर प्रसारित होने वाले शोज के मेकर्स के साथ-साथ इनके दर्शकों को भी बेसब्री से इस लिस्ट का इंतजार रहता है। टीआरपी में कौन सा सीरियल इस वक्त टॉप पर है और कौन सा टॉप 5 में अपनी जगह नहीं बचा पाया, यह पता करने के लिए टीवी सीरियल के 37वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है। आइए जानते हैं इस हफ्ते टॉप 5 में कौन से शोज शामिल हैं....
TRP Week 37: टीआरपी लिस्ट में बरकरार अनुपमा की बादशाहत, इमली के सामने फिर पस्त हुआ ये रिश्ता क्या कहताला है



अनुपमा
रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा स्टारर शो 'अनुपमा' इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में भी नंबर वन पर बना हुआ है। पिचले हफ्ते 'अनुपमा' की टीआरपी में भारी गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन पिछले हफ्ते शो में आए कई ट्विस्ट लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। अनुपमा की बहु किंजल की जिंदगी में आए तूफान के बाद अब वनराज, किंजल और आर्या की जिम्मेदारी अनु को सौंप देता है। यह सब लोगों का काफी मनोरंजन कर रहा है। इन आते ट्विस्ट के कारण शो की टीआरपी में इस हफ्ते उछाल देखा गया है। इस बार 'अनुपमा' को 3.1 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन मिले हैं।

गुम है किसी के प्यार में
टीआरपी लिस्ट में इस हफ्ते फिर से दूसरे स्थान पर नील भट्ट, आएशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' रहा। इस सीरियल में सई, विराट और पाखी का चल रहा रीसेंट ट्रैक दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। शो की कहानी की बात करें तो पाखी के सई के गांव पहुंचने के बाद से सई और विराट की बीच आई गलतफेहमियां बहुत ज्यादा बढ़ चुकी हैं। जिसके चलते सीरियल इन दिनों दिलचस्प मोड़ ले रहा है। शो को इस हफ्ते 2.9 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन मिले हैं।

ये हैं चाहतें
पिछले काफी हफ्तों से स्टार प्लस का सीरियल 'ये हैं चाहतें' टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर ही बना हुआ है। दरअसल, टीवी सीरियल 'ये हैं चाहतें' में लगातार आ रहे ट्विस्ट की वजह से यह टॉप-3 में जगह बना रहा है। अकबर काजी और शरगुन कौर का यह टीवी शो इस हफ्ते तीसरे पायदान पर है। इस हफ्ते शो को 2.4 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन मिले हैं।

इमली
जहां इस हफ्ते 'ये हैं चाहतें' की टीआरपी में सुधार देखने को मिला है, वहीं दूसरी तरफ धारावाहिक 'इमली' की टीआरपी भी लगातार बढ़ रही है। पिछले हफ्ते देखने को मिली गिरावट के बाद इस बार शो के व्यूअरशिप इंप्रेशन में काफी उछाल देखने को मिला है। इमली और आर्यन की दोबारा शादी के साथ उनकी बेटियों की स्टोरी की तरफ बढ़ते इस शो ने दर्शकों को बांधकर रखा हुआ है, जिसके चलते इस हफ्ते यह शो चौथे नंबर पर रहा। इमली को इस हफ्ते 2.4 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन मिले हैं।