सब्सक्राइब करें

TV Celebs Death: छोटे पर्दे के बड़े कलाकार जो दुनिया को कह गए अलविदा, फैंस को लगा था बड़ा झटका

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति वर्मा Updated Fri, 30 Dec 2022 04:36 PM IST
सार

टेलीविजन इंडस्ट्री में कई ऐसे किरदार हैं, जिनके होने से सीरियल कहीं ज्यादा बेहतर लगता है। हालांकि सीरियल के दौरान काम करते हुए कई कलाकारों की मौत की खबरें सामने आई हैं। जिनके चले जाने के बाद सीरियल की रौनक ही गायब हो गई हो।
 

विज्ञापन
big characters who lost their lives during the show Surekha Sikri Reema Lagu Kavi kumar Azaad Nattu Kaka
TV celebs Death - फोटो : social media
छोटे पर्दे पर काम करने वाले कई कलाकार ऐसे हैं, जिन्होंने कुछ वक्त में ही दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है। वहीं, कई कलाकार जब बीच में शो छोड़ देते हैं या फिर दुनिया से अलविदा कह देते हैं। जिससे फैंस को बेहद बुरा महसूस होता है। टेलीविजन इंडस्ट्री में कई ऐसे किरदार हैं, जिनके होने से सीरियल कहीं ज्यादा बेहतर लगता है। हालांकि सीरियल के दौरान काम करते हुए कई कलाकारों की मौत की खबरें सामने आई हैं। आइये जानते हैं ऐसे ही कलाकारों के बारे में जिनके चले जाने के बाद सीरियल की रौनक ही गायब हो गई हो।
loader
Trending Videos
big characters who lost their lives during the show Surekha Sikri Reema Lagu Kavi kumar Azaad Nattu Kaka
रीमा लागू - फोटो : social media

रीमा लागू
रीमा लागू बॉलीवुड की मशहूर कलाकारों में से एक हुआ करती थी। इन्होंने 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ साथ हैं', जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों के जरिए इन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वहीं, एक्ट्रेस रीमा लागू का 'नामकरण' शो के दौरान निधन हो गया था। बताया जाता है कि शो के दौरान ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया था। जिसके कारण उनकी मौत हो गई थी। उसके बाद उनके किरदार की जगह किसी और ने अभिनय किया था। 


ये भी पढ़े-बोल्डनेस के लिए निक्की तंबोली ने पहन लिया इतना डीप नेक ब्लाउज
विज्ञापन
विज्ञापन
big characters who lost their lives during the show Surekha Sikri Reema Lagu Kavi kumar Azaad Nattu Kaka
कवि कुमार आजाद - फोटो : social media

कवि कुमार आजाद
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'  में डॉक्टर हाथी से अपनी पहचान बनाने वाले कवि कुमार आजाद की अचानक मौत हो गई थी। सीरियल में उनके किरदार डॉक्टर हाथी को दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया जाता था। हालांकि साल 2018 में उन्हें हार्ट अटैक आया था। जिसके कारण उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी अचानक मौत के कारण दर्शकों को काफी बड़ा झटका लगा था। इसके अलावा उनके स्थान पर आए नए अभिनेता को दर्शकों का वो प्यार नहीं मिला जो कवि कुमार आजाद ने पाया। 


ये भी पढ़े-नहीं रहीं पीएम मोदी की मां, बॉलीवुड भी गमगीन
 
big characters who lost their lives during the show Surekha Sikri Reema Lagu Kavi kumar Azaad Nattu Kaka
गगन कंग - फोटो : social media

गगन कंग
गगन कंग सीरियल महाकाल में भगवान इंद्र का किरदार निभा रहे थे। बताया जाता है कि जिस दौरान वह सीरियल की शूटिंग करके घर वापस लौट रहे थे, तभी उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें उनकी मौत हो गई थी। 


ये भी पढ़े-अवनीत ने अपनी दिलकश अदाओं से लूट लिए करोड़ों दिल
 
विज्ञापन
big characters who lost their lives during the show Surekha Sikri Reema Lagu Kavi kumar Azaad Nattu Kaka
सुरेखा सीकरी - फोटो : social media

सुरेखा सीकरी
सुरेखा सीकरी अपने अभिनय के लिए पहचानी जाती थी। वह एक लेजेंड्री एक्ट्रेस थी। उन्होंने कई बेहतरीन सीरियल और फिल्मों में काम किया है। लंबी उम्र होने के बाद भी उन्होंने काम करना नहीं छोड़ा था। टीवी सीरियल परदेस में है मेरा दिल के दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। जिसके बाद वह काफी समय तक बीमार रही। साल 2021 में जुलाई के महीने में उन्होंने आखिरी सांस ली। 


ये भी पढ़े-ऋषभ पंत के लिए प्रार्थना कर रही हैं उर्वशी रौतेला
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed