
TV Celebs Death: छोटे पर्दे के बड़े कलाकार जो दुनिया को कह गए अलविदा, फैंस को लगा था बड़ा झटका
टेलीविजन इंडस्ट्री में कई ऐसे किरदार हैं, जिनके होने से सीरियल कहीं ज्यादा बेहतर लगता है। हालांकि सीरियल के दौरान काम करते हुए कई कलाकारों की मौत की खबरें सामने आई हैं। जिनके चले जाने के बाद सीरियल की रौनक ही गायब हो गई हो।



रीमा लागू
रीमा लागू बॉलीवुड की मशहूर कलाकारों में से एक हुआ करती थी। इन्होंने 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ साथ हैं', जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों के जरिए इन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वहीं, एक्ट्रेस रीमा लागू का 'नामकरण' शो के दौरान निधन हो गया था। बताया जाता है कि शो के दौरान ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया था। जिसके कारण उनकी मौत हो गई थी। उसके बाद उनके किरदार की जगह किसी और ने अभिनय किया था।
ये भी पढ़े-बोल्डनेस के लिए निक्की तंबोली ने पहन लिया इतना डीप नेक ब्लाउज

कवि कुमार आजाद
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉक्टर हाथी से अपनी पहचान बनाने वाले कवि कुमार आजाद की अचानक मौत हो गई थी। सीरियल में उनके किरदार डॉक्टर हाथी को दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया जाता था। हालांकि साल 2018 में उन्हें हार्ट अटैक आया था। जिसके कारण उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी अचानक मौत के कारण दर्शकों को काफी बड़ा झटका लगा था। इसके अलावा उनके स्थान पर आए नए अभिनेता को दर्शकों का वो प्यार नहीं मिला जो कवि कुमार आजाद ने पाया।
ये भी पढ़े-नहीं रहीं पीएम मोदी की मां, बॉलीवुड भी गमगीन

गगन कंग
गगन कंग सीरियल महाकाल में भगवान इंद्र का किरदार निभा रहे थे। बताया जाता है कि जिस दौरान वह सीरियल की शूटिंग करके घर वापस लौट रहे थे, तभी उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें उनकी मौत हो गई थी।
ये भी पढ़े-अवनीत ने अपनी दिलकश अदाओं से लूट लिए करोड़ों दिल

सुरेखा सीकरी
सुरेखा सीकरी अपने अभिनय के लिए पहचानी जाती थी। वह एक लेजेंड्री एक्ट्रेस थी। उन्होंने कई बेहतरीन सीरियल और फिल्मों में काम किया है। लंबी उम्र होने के बाद भी उन्होंने काम करना नहीं छोड़ा था। टीवी सीरियल परदेस में है मेरा दिल के दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। जिसके बाद वह काफी समय तक बीमार रही। साल 2021 में जुलाई के महीने में उन्होंने आखिरी सांस ली।
ये भी पढ़े-ऋषभ पंत के लिए प्रार्थना कर रही हैं उर्वशी रौतेला