'बिग बॉस सीजन 12 को सुपरहिट बनाने के लिए मेकर्स कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वीकेंड के वार से पहले हर किसी को लग रहा था कि इस बार घर से जसलीन मथारू या फिर रोहित में से कोई आउट होगा। मगर ऐसा नहीं हुआ। शो में घर से बेघर हुईं सृष्टि रोडे। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिरी मौके पर यह फैसला कैसे और क्यों बदला।
जसलीन की जगह क्यों बाहर हो गईं सृष्टि, आखिरी वक्त पर इस वजह से बदल गया फैसला
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 7 लोग नॉमिनेट थे। जिसमें दीपिका कक्कड़, करणवीर बोहरा, दीपक ठाकुर, मेघा, जसलीन मथारू, रोहित और सृष्टि रोडे नॉमिनेट थीं। इस हफ्ते वीकेंड के वार के पहले दिन सबसे पहले तीन लोग सुरक्षित हुए। इन सुरक्षित कंटेस्टेंट में दीपिका कक्कड़, करणवीर और दीपक ठाकुर थे। बाकी सभी लोग असुरक्षित थे।
घर में मौजूद सभी लोगों से जब सलमान खान ने पूछा कि घर से इस हफ्ते कौन बेघर हो सकता है तो ज्यादा वोट जसलीन को ही मिले। इसके बाद दूसरा नंबर रोहित था। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इन दोनों की बजाय सृष्टि घर से बेघर कैसे हो गईं। इस बात का खुलासा सामने आई वोटिंग पोल में हो गया है।
वोटिंग के यह आंकड़े सृष्टि के बाहर होने की पोल खोल रहे हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक पहले नंबर पर दीपिका कक्कड़ को 32.5% फीसदी, दूसरे नंबर पर दीपक ठाकुर 18.27% फीसदी तो वहीं तीसरे नंबर पर जसलीन मथारू 12.56% रहीं। जबिक चौथे नंबर पर करणबीर बोहरा को 10.19% फीसदी वोट मिले।
पांचवें नंबर पर रोहित 9.74% रहे वहीं मेघा कुछ ही वोट से पीछे रहीं। इस आंकड़े के मुताबिक मेघा को 9.72% तो वहीं सृष्टि को 7.02% फीसदी वोट मिले। हालांकि बीते हफ्तों के आंकड़ों की बात की जाए तो जसलीन काफी पीछे रही हैं। ऐसे में इतना जरूर कहा जा सकता है कि जसलीन का बिकिनी पहनकर पूल में बार-बार उतरना उनके काम जरूर आ गया।
नोट- अमर उजाला वोटिंग के आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है। यह आंकड़े बिग बॉस वोटिंग ऑनलाइन से लिए गए हैं।