सब्सक्राइब करें

'बिग बॉस 13' में दूसरे-तीसरे दिन ही काटे गए ये सीन, क्या बेड शेयरिंग का कॉन्सेप्ट पड़ा भारी?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: शिप्रा सक्सेना Updated Wed, 02 Oct 2019 05:07 PM IST
विज्ञापन
Bigg Boss 13 makers cut bed scene and song Salman Khan show
Bigg Boss 13 - फोटो : VOOT

'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में इस बार कई बदलाव किए गए हैं। जिसमें सबसे बड़ा बदलाव 'बेड फ्रेंड्स फॉरऐवर' का कॉन्सेप्ट है। इस कॉन्सेप्ट की वजह से घरवालों को शो में एंट्री लेने से पहले ही उनका बेड पार्टनर तय कर दिया गया था। इस बार लड़कियां भी लड़कों के साथ बेड साझा कर रही हैं। एक अक्टूबर को टेलीकास्ट हुए 'बिग बॉस' में कुछ ऐसा देखने को मिला जो अब तक किसी भी सीजन में नहीं हुआ। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या 'बिग बॉस' को बेड शेयरिंग का बदलाव भारी पड़ गया?

Trending Videos
Bigg Boss 13 makers cut bed scene and song Salman Khan show
Bigg Boss 13 - फोटो : twitter

दरअसल, 'बिग बॉस' में सभी कंटेस्टेंट्स सुबह आठ बजे गाने की आवाज से उठते हैं। शो की शुरुआत में सभी को सोता हुआ दिखाया जाता है। इसके बाद जैसे ही गाना बजता है सभी कंटेस्टेंट उठते हैं और डांस करने लगते हैं। ऐसे में 1 अक्टूबर को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में यह सीन काट दिए गए। शो का टेलीकास्ट किचन एरिए से हुआ। जहां सभी कंटेस्टेंट डाइनिंग टेबल पर एक साथ ब्रेकफास्ट के लिए बैठे नजर आए। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Bigg Boss 13 makers cut bed scene and song Salman Khan show
bigg boss 13 - फोटो : social media

ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर 'बिग बॉस' ने कई साल की इस परंपरा को क्यों तोड़ा? ऐसी क्या वजह थी 'बिग बॉस' के मेकर्स ने कंटेस्टेंट को सोते हुए नहीं दिखाया और ना ही गाने की आवाज पर घरवालों को डांस करते हुए। क्या 'बिग बॉस' का बेड शेयरिंग दांव उन्हीं पर ही तो भारी नहीं पड़ गया? दरअसल, शो की शुरुआत में ही जब इस बात का एलान हुआ था कि लड़कियों को लड़कों के साथ बेड साझा करना होगा तो कई सवाल खड़े हुए थे। 

Bigg Boss 13 makers cut bed scene and song Salman Khan show
bigg boss 13 - फोटो : social media

सोशल मीडिया पर लोगों ने बेड शेयरिंग और अमीषा पटेल के टास्क को लेकर आपत्ति भी जाहिर की थी। आपको बता दें, शो में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला बेड साझा कर रहे हैं। शहनाज सिद्धार्थ डे के साथ, माहिरा शर्मा और असीम रियाज के साथ, आरती सिंह और देवोलीना भट्टाचार्य के साथ पारस छाबड़ा, दलजीत कौर के साथ अबु मलिक और कोएना मित्रा शेफाली बग्गा के साथ बेड साझा कर रही हैं।

विज्ञापन
Bigg Boss 13 makers cut bed scene and song Salman Khan show
bigg boss 13 - फोटो : social media

'बिग बॉस' में घर से नॉमिनेट होने की प्रकिया भी पूरी हो चुकी है। इस बार घर से सिद्धार्थ डे और असीम रियाज को अमीषा पटेल ने ब्लैक हॉर्ट दिया था जिसकी वजह से वो नॉमिनेशन की प्रक्रिया से दूर रहे। इनके अलावा माहिरा शर्मा और आरती सिंह भी सुरक्षित हैं। इस तरह घर से बेघर होने के लिए  देवोलीना, रश्मि, शेफाली, कोएना और दलजीत नॉमिनेट हुईं। 

यह भी पढ़ें:- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ को परेशान करने की होंगी सारी हदें पार, टॉर्चर देख रोने लगीं एक्स गर्लफ्रेंड

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed