'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) शुरू होने से पहले ही प्रोमो में दिखाया गया था इस बार का 'बिग बॉस' बाकी सभी सीजन से एक दम अलग होगा। शो के शुरू होने से पहले ही सलमान खान ने दर्शकों को इस बात का इशारा किया था सिर्फ चार हफ्ते में ही शो फिनाले तक पहुंच जाएगा। यहां तक कि शो के प्रीमियर के दिन भी ना केवल सलमान ने इस बात को दोहराया बल्कि 'बिग बॉस' भी खुद घर के सभी सदस्यों से इस बात को कह चुके हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर 'बिग बॉस' के मेकर्स प्रशंसकों और कंटेस्टेंट को क्यों शुरुआत से ही डरा रहे हैं? आखिर चार हफ्ते बाद ऐसा क्या होने वाला है? जानिए इसके पीछे का सच।
जानिए, चौथे हफ्ते में क्या होने वाला है? सलमान के बाद Bigg Boss कंटेस्टेंट्स को अभी से डरा रहे
'बिग बॉस' से जुड़ी खबर देने वाले 'द खबरी' ट्विटर अकाउंट ने पिंकविला वेबसाइट का हवाला देते हुए एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में लिखा है- 'चौथे हफ्ते के आखिर में एक कंटेस्टेंट को फिनाले का टिकट मिल जाएगा। जबकि छह सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाएंगे।'
As per #PinkVilla Report
end of the fourth week, while one contestant will get the ticket to finale, and by then almost six people will be eliminated
More info Read here 👇https://t.co/ImilZ35JwT
ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि शो चार हफ्ते बाद ही खत्म हो जाएगा तो ऐसा नहीं है। 'बिग बॉस' पूरे तीन महीने चलेगा। इस बात की जानकारी खुद सलमान खान ने 'बिग बॉस' के प्रीमियर के दिन दी थी। सलमान ने कहा था कि 13वां सीजन थोड़ा टेढ़ा है। हालांकि चौथे हफ्ते के फिनाले का ट्विस्ट 'बिग बॉस' के इतिहास में पहली बार होगा।
अब तक के किसी भी सीजन में एक ही फिनाले हुआ है लेकिन इस बार दो फिनाले होंगे। यानी कि एक फिनाले शो के चौथे हफ्ते में और दूसरा शो के आखिर में। इस बार बिग बॉस में और भी बदलाव किए गए हैं। पहला बदलाव -ऐसा पहली बार हुआ है कि फीमेल कंटेस्टेंट की संख्या मेल कंटेस्टेंट से ज्यादा है। 13 सदस्यों में से आठ फीमेल हैं।
दूसरा बदलाव- बिग बॉस के इस सीजन में बेड फ्रेंड्स फॉरेवर का कॉन्सेप्ट लाया गया है। इस बार लड़कियां लड़कों के साथ बेड शेयर कर रही हैं। तीसरा बदलाव-बिग बॉस ने घर में एंट्री लेने से पहले ही घरवालों के बीच काम का बंटवारा कर दिया।
यह भी पढ़ें:- 'बिग बॉस 13' में दूसरे-तीसरे दिन ही काटे गए ये सीन, क्या बेड शेयरिंग का कॉन्सेप्ट पड़ा भारी?