बिग बॉस का सीजन 14 बाकी सीजन से बेहद अलग हो गया है। हाल ही शो मेकर्स ने एक प्रोमो जारी किया है। प्रोमो सामने आने के बाद यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों तूतू-मैंमैं के बाद जमीन पर लेटकर एक-दूसरे पर वार करते नजर आ रहे हैं।
Bigg Boss 14: राखी सावंत ने जमीन पर गिराकर कर दी अर्शी खान की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
प्रोमो में राखी सावंत, अर्शी खान को दूर रहने के लिए कहती हैं। इस पर अर्शी खान भी राखी सावंत को धमकी देती हैं। इतने में ही इन दोनों के बीच बहस हो गई। इस बहस के दौरान राखी सावंत और अर्शी खान एक दूसरे को मुक्के से मारने की धमकी देती दिखीं।
इस दौरान राखी सावंत ने अर्शी खान को जमीन पर गिराकर मारना शुरू कर दिया। वहीं अर्शी खान ने राखी सावंत के बाल नोचने शुरू कर दिए। इससे पहले राखी सावंत ने टास्क के दौरान अर्शी खान को चप्पल से मारने की धमकी दी थी। टास्क में राखी ने अर्शी खान की टीम से वॉशरूम जाने की इजाजत मांगी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।
इसके बाद राखी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था। राखी सावंत ने अपने पैर से चप्पल निकालकर अर्शी को धमकी दे दी थी। इस दौरान अदाकारा ने चप्पल निकालते हुए कहा था कि 'ऐसे उड़ा दूंगी तुझको। तू भी चुप रह गटर के कीड़े...। एक लगाऊंगी तेरे मुंह बंद करके बैठ।' जिसके बाद अर्शी खान ने राखी सावंत को नल्ली कहा था।
बता दें कि बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली अभिनेत्री राखी सावंत इन दिनों बिग बॉस हाउस में लोगों का मनोरंजन कर रही हैं। राखी यहां पर अपनी अतरंगी बातों और अनोखे अंदाज से लोगों का दिल जीत रही हैं।