{"_id":"632e8c1ca727ed27000746e2","slug":"bigg-boss-15-couple-ishaan-sehgal-and-maisha-iyer-parted-ways-announced-break-up-on-social-media","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Break Up: ईशान सहगल और मायशा अय्यर ने अलग किए अपने रास्ते, बिग बॉस 15 में बनी थी दोनों की जोड़ी","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Break Up: ईशान सहगल और मायशा अय्यर ने अलग किए अपने रास्ते, बिग बॉस 15 में बनी थी दोनों की जोड़ी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हर्षिता सक्सेना
Updated Sat, 24 Sep 2022 10:20 AM IST
सार
मनोरंजन जगत में अक्सर रिश्तों के बनने-बिगड़ने की खबरें सामने आती रहती हैं। यहां जितनी जल्दी कोई रिश्ता बनता है उतनी ही जल्दी ये खत्म भी हो जाता है।
विज्ञापन
1 of 4
मायशा और ईशान
- फोटो : Social media
Link Copied
मनोरंजन जगत में अक्सर रिश्तों के बनने-बिगड़ने की खबरें सामने आती रहती हैं। यहां जितनी जल्दी कोई रिश्ता बनता है उतनी ही जल्दी ये खत्म भी हो जाता है। टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के घर में ऐसे ही कई रिश्ते देखने को मिलते हैं। बिग बॉस के घर में बनी ऐसी ही एक जोड़ी का ब्रेकअप हो गया है। बिग बॉस 15 के घर में एक-दूसरे करीब आए ईशान सहगल और मायशा अय्यर अब अलग हो चुके हैं। इस बारे में खुद ईशान से सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी।
Trending Videos
2 of 4
ईशान- मायशा
- फोटो : सोशल मीडिया
ईशान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए इसका एलान किया। साझा किए गए इस वीडियो स्टोरी में उन्होंने लिखा, 'यह समय अपने रिलेशनशिप के बारे में जरूरी एलान करने का है। जैसा कि चीजें आप सभी के सामने हैं और आप लोग मुझसे और उससे बहुत उम्मीद कर रहे हैं। ऐसे में मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि हम अब साथ नहीं हैं। मेरे कुछ एक लॉन्ग टर्म प्लान थे, लेकिन कभी-कभी जिंदगी आपके हिसाब से नहीं होती हैं।
एक्टर ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि, 'मैं चाहता हूं कि आप सभी पहले की ही तरह मुझ पर प्यार बरसाएं।' ईशान के इस पोस्ट के सामने के बाद से ही यह तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों के ब्रेकअप की जानकारी देते इस पोस्ट पर फैंस लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं, अपने ब्रेकअप पर ईशान ने यह भी कहा कि चीजें काम नहीं कर रही थीं। मुझे लगता है कि हम साथ होने के लिए नहीं थे। मुझे लगता है कि यह अच्छा है कि हम अलग हो गए हैं।’
बता दें कि मायशा और ईशान की मुलाकात बिग बॉस 15 के घर पर हुई है। इस शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए दोनों ही कलाकार इस दौरान एक-दूसरे के काफी करीब आ गए हैं। दोनों अक्सर कैमरे के सामने ही रोमांस करते भी नजर आए थे। उनकी इस हरकत के चलते खुद शो के होस्ट सलमान खान भी कई बार उन्हें फटकार लगा चुके थे। इतना ही नहीं खुद सलमान ने उनके इस रिश्ते को फेक बताया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।