सब्सक्राइब करें

Bigg Boss 15: नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट्स ने देवोलीना पर लगाया पक्षपात का आरोप, बगावत में खड़े हुए ये सदस्य

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Thu, 02 Dec 2021 12:38 AM IST
विज्ञापन
Bigg Boss 15: Non-VIP contestants accuse Devoleena of bias these members stood up in revolt
देवोलीना भट्टाचार्जी, शमिता शेट्टी - फोटो : सोशल मीडिया
loader

टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 15 में दर्शकों को रोजाना कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। शो में बिग बॉस का घर एक बार फिर दो हिस्सों में बंटा दिख रहा है। दरअसल, शो के मेकर्स ने बिग बॉस 15 में वाइल्डकार्ड एंट्री के जरिए देवोलीना भट्टाचार्जी, रश्मि देसाई, अभिषेक बिचुकले राखी सावंत और उनके पति रितेश को घर का सदस्य बनाकर एक नया ही मुकाम दिया है। शो में आए वाइल्ड कार्ड सदस्य को मेकर्स ने वीआईपी कंटेस्टेंट्स का टैग दिया है, जबकि अन्य सभी घरवाले नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट्स के ग्रुप में है।

इसी क्रम में शो में अब वीआईपी और नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट्स के बीच लगातार तनाव और लड़ाई- झगड़े देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में बिग बॉस ने बीते एपिसोड में घर वालों को एक टास्क दिया। बिग बॉस मनी प्राइज वाले इस टास्क में देवोलीना भट्टाचार्जी और शमिता शेट्टी को संचालक बनाया गया।

Trending Videos
Bigg Boss 15: Non-VIP contestants accuse Devoleena of bias these members stood up in revolt
बिग बॉस 15 - फोटो : सोशल मीडिया
बीते एपिसोड में उमर रियाज टास्क के दौरान फिजिकल होते नजर आए। इस दौरान उमर और रितेश के बीच हाथापाई तक हो गई। इसके बाद देवोलीना ने उमर को टास्क से बाहर कर दिया। वहीं, आज के एपिसोड में दिखाए गए टास्क के दौरान शमिता शेट्टी और देवोलीना भट्टाचार्जी एक दूसरे से असहमत नजर आईं। इतना ही नहीं सभी नॉन वीआईपी सदस्यों ने देवोलीना पर पक्षपात का आरोप भी लगाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bigg Boss 15: Non-VIP contestants accuse Devoleena of bias these members stood up in revolt
बिग बॉस 15 - फोटो : सोशल मीडिया

दरअसल, आज के एपिसोड में सभी घरवाले बिग बॉस प्राइज मनी के तहत पोलो खेलते नजर आए। इस दौरान बिग बॉस के नियम अनुसार घोड़ों की जगह करण कुंद्रा और रितेश को घोड़ा बनाया गया। जबकि तेजस्वी और राखी को उनके ऊपर बैठकर खेल खेलने को कहा गया।

Bigg Boss 15: Non-VIP contestants accuse Devoleena of bias these members stood up in revolt
बिग बॉस 15 - फोटो : सोशल मीडिया

इस दौरान टास्क को करते हुए दोनों टीमों ने जीतने के लिए अपनी एड़ी- चोटी का बल लगाया। इस दौरान वीआईपी टीम एक गोल करने में कामयाब रही तो वहीं नॉन वीआईपी टीम ने दो गोल के साथ जीत अपने नाम कर ली। लेकिन आपसी सहमति में देवोलीना की वजह से शमिता टास्क टाइ करने पर राजी हो गई।

विज्ञापन
Bigg Boss 15: Non-VIP contestants accuse Devoleena of bias these members stood up in revolt
देवोलीना भट्टाचार्जी - फोटो : सोशल मीडिया

इसके बाद सभी नॉन वीआईपी सदस्य देवोलीना पर पक्षपात का आरोप लगाते भी दिखाई दिए। इस दौरान निशांत और देवोलीना के बीच जोरदार बहस बाजी भी देखने को मिली। दरअसल, टास्क के दौरान कोर्ट पर गेंद रखने को लेकर दोनों टीमों के बीच जमकर बहस बाजी हुई। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed