{"_id":"6339730278b3786dce180cc5","slug":"bigg-boss-16-sajid-khan-broke-his-silence-on-the-allegations-of-metoo-says-i-was-had-no-work-to-do-that-time","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bigg Boss 16: मीटू के आरोपों पर साजिद खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उस दौरान मैं काम के लिए तरसता रहा","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Bigg Boss 16: मीटू के आरोपों पर साजिद खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उस दौरान मैं काम के लिए तरसता रहा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हर्षिता सक्सेना
Updated Sun, 02 Oct 2022 04:50 PM IST
सार
‘हाउसफुल’ और ‘हे बेबी’ जैसी कई कॉमेडी फिल्मों को बनाने वाले फिल्म निर्माता-निर्देशक साजिद खान की एंट्री अब बिग बॉस 16 के हाउस में हो चुकी है।
विज्ञापन
1 of 4
Bigg Boss 16
- फोटो : Social media
Link Copied
‘हाउसफुल’ और ‘हे बेबी’ जैसी कई कॉमेडी फिल्मों को बनाने वाले फिल्म निर्माता-निर्देशक साजिद खान की एंट्री अब बिग बॉस 16 के हाउस में हो चुकी है। शनिवार की शाम जब उन्होंने सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 16 में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ली तो उन्होंने अपनी पिछली कुछ फ्लॉप फिल्मों जैसे "हमशकल्स और हिम्मतवाला" की असफलता के बारे में बात की और उसका मजाक भी बनाया। सलमान और साजिद ने उनके हिट फ्रेंचाइजी हाउसफुल से बाहर होने पर भी बात की।
Trending Videos
2 of 4
Bigg Boss 16
- फोटो : Social media
बिग बॉस 16 के ग्रैंड एंट्री पर साजिद
साजिद ने बिग बॉस 16 के ग्रैंड प्रीमियर स्टेज पर सलमान से बातचीत में कहा कि, "मेरे पास ज्यादा काम नहीं था और पिछले चार साल से मैं ही घर पर हूं। इसलिए, जब कलर्स की टीम ने मुझे फोन किया, तो मैंने फैसला किया कि मुझे यहां आना चाहिए और अपने बारे में कुछ सीखना चाहिए। इसके साथ ही साथ साजिद ने कहा कि मैंने अपने जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव भरे दिन देखे हैं और बिग बॉस के आने वाले कुछ दिन उनके लिए बेहद खास और सीखने वाले होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
साजिद खान
- फोटो : Social media
कहा सफलता से बर्बाद हुआ
इस दौरान सलमान ने कहा कि साजिद ने बॉलीवुड में ए-लिस्ट एक्टर्स के साथ किया और सक्सेस के साथ-साथ वह थोड़े एरोगेंट भी हुए। साजिद ने सलमान की इस बात को स्वीकार किया और कहा, “एक कहावत है ‘असफलता लोगों को बर्बाद कर देती है’, मेरे केस में सफलता ने मुझे बर्बाद कर दिया।” साजिद खान ने आगे कहा कि, “मैं बहुत अभिमानी हो गया था, बैक-टू-बैक तीन हिट फिल्में हुई तो मुझे लगा कि मैं नहीं गिरूंगा, मैं कोई गलत फिल्म बना ही नहीं सकता। लेकिन मुझे ऊपर वाले ने तुरंत झापड़ मारा और हिम्मतवाला-हमशक्ल फ्लॉप हो गई। हमशक्ल के बाद तो मैंने अपनी शक्ल ही छुपा दी।'
4 of 4
साजिद खान
- फोटो : Social media
बिग बॉस में आते ही साजिद खान हुए ट्रोल
साल 2018 में साजिद पर मीटू मूवमेंट के दौरान आरोप लगे थे। साजिद पर मंदाना करीमी, सलोनी चोपड़ा, रैशेल व्हाइट समेत कई महिलाओं ने हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। इन आरोपों के चलते साजिद पर फिल्म एसोसिएशन ने बैन लगा दिया था। हालांकि उन्होंने हमेशा ही इन आरोपों से इंकार किया था। साजिद खान और कंट्रोवर्सी का रिश्ता पुराना रहा है। बिग बॉस के घर उनका एंट्री के साथ ही लोगों ने उनको सोशल मीडिया पर घेरना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने तो ये लिखा की "हिम्मतवाला फिल्म का बदला लेने का समय आ गया है।" अब देखते हैं साजिद बिग बॉस के घर में क्या गुल खिलाते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।