छोटो पर्दे की हंसती खिल खिलाती 'इमली' इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 16' की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री के रूप में उबरी अभिनेत्री सुंबुल तौकीर खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। महज आठ साल की उम्र में रुपहले पर्दे पर कदम रखने वाली अभिनेत्री आज देश के सबसे बड़े रियलिटी शोज में से एक का हिस्सा बन चुकी हैं। ऐसे में हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सुंबुल ने 'बिग बॉस' को लेकर खुलकर बात की और बताया कि उन्होंने इसका हिस्सा बनने से पहले कभी भी यह शो नहीं देखा था। इतना ही नहीं आपकी पसंदीदा इमली को शो से जुड़े एक शख्स से काफी डर भी लगता है। चलिए जानते हैं सुंबुल ने 'बिग बॉस' मे आने को लेकर क्या-क्या खुलासे किए..
Bigg Boss 16: सलमान खान से खौफजदा थीं सुंबुल, इस शख्स के समझाने पर इमली ने 'बिग बॉस 16' के लिए भरी हामी
इंविटेशन मिलने से पहले देखे सारे पुराने वीडियो
टीवी शो 'इमली' में लंबे समय तक खट्टी मीठी इमली का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान इस समय 'बिग बॉस' के 16वें सीजन में अपनी एंट्री को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। उनका हर पोस्ट, हर बयान तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। ऐसे में हाल ही में एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में आपकी चहेती इमली यानी सुंबुल ने बताया कि उन्होंने तब तक सलमान खान का शो नहीं देखा जब तक कि उन्हें इसका इंविटेशन नहीं मिला था। बिग बॉस सीजन 16 का हिस्सा बनने का मौका मिलने के बाद सुंबुल ने बिग बॉस के पुराने सबी एपिसोड्स देखे। सुंबुल ने बताया कि जब उन्होंने बिग बॉस में आने के पहले टीम के द्वारा दिए गए वीडियो देखे तो एक बार तो उन्होंने इस शो का ऑफर ठुकराने के बारे में भी सोच लिया था।
Amitabh Bachchan: सिर्फ देवनागरी में स्क्रिप्ट पढ़ना पसंद करते हैं बिग बी, रोमन में हो तो फाड़कर फेंक देते हैं
डर गई थीं सुंबुल
सुंबुल तौकीर खान ने अपनी बात रखते हुए बताया, 'सच कहूं तो में मेरे पास इस शो में पार्ट लेने के लिए कोई खास वजह नहीं थी। जब मुझे ऑफर मिला तो मैंने हामी भरने से पहले अपने पापा से पूछना जरूरी समझा। मेरे पापा ने मुझे पिछले कुछ सीजन्स के एपिसोड देखने को कहा क्योंकि मैंने कभी भी बिग बॉस फॉलो नहीं किया था। एपिसोड्स देखने के बाद मेरा रिएक्शन था कि यह क्या है? यह सब क्या हो रहा है?' आपको बता दें अपनी बातों में आपकी निडर इमली सुंबुल ने बताया कि वो पुराने एपिसोड देखकर वह बहुत डर गई थीं।
Shilpa Shetty: महाअष्टमी पर शिल्पा ने नन्हीं देवियों को खिलाया भोग, बेटी शमिशा के पैर धोते दिखे राज कुंद्रा
सलमान खान से लगता है डर
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सुंबुल कहती हैं, 'मैंने अपने पापा से कहा कि मैं यह शो किसी कीमत पर नहीं करूंगी। लेकिन उन्होंने मुझे समझाते हुए हिम्मत दी कि मैं यह कर सकती हूं। फिर फाइनली मैंने इस शो में आने का फैसला किया। मैंने बिग बॉस सीजन 13 के कुछ क्लिप देखे थे जिनमें शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला भी नजर आ रहे थे।' इसके साथ ही सुंबुल ने सलमान खान के बारे में बात करते हुए वह बोलीं-'मुझे सलमान सर से बहुत डर लगता है क्योंकि वह वीकएंड का वार एपिसोड्स में वह बहुत डांट लगाते हैं। मुझे डांट नहीं खानी है। मैं वहां प्यार से रहना चाहती हूं।'
Hania Aamir: पाक सीरियल मेरे हमसफर की हाला को मेकअप आर्टिस्ट के साथ मस्ती करना पड़ा भारी,वीडियो देख भड़के फैंस