'बिग बॉस 16' का शानदार आगाज हो चुका है। दर्शक रियलिटी शो में आए सभी प्रतिभागियों के नाम जानकर काफी खुश हैं। आखिरकार लंबे समय से शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स के नामों पर मुहर लग गई है और बीबी हाउस में बंद होकर सभी ने अपने रंग भी दिखाने शुरू कर दिए हैं। जहां पहले दिन ही बेड और सामान को लेकर अर्चना और निमरत में भिड़ंत देखने को मिली, वहीं शो में इस बार एक कंटेस्टेंट ऐसा है जो अपने क्यूट अंदाज से सबका दिल जीत रहा है। हम बात कर रहे हैं बिग बॉस के घर में बंद हुए दुनिया के सबसे छोटे सिंगर अब्दु रोजिक की। कम उम्र होने के बावजूद अपने हुनर से बड़े-बड़े को मात देने की क्षमता रखने वाले अब्दु रोजिक एक शानदार सिंगर हैं। इस शो का हिस्सा बनने साथ ही वह दुनियाभर में मशहूर हो चुके हैं। शो में एक से एक प्रतिभागी होने के बावजूद उनकी मासूमियत और आवाज फैंस का दिल जीत रही है।
Bigg Boss 16: सिंगिंग ही नहीं एक्टिंग में भी माहिर हैं अब्दु रोजिक, इन म्यूजिक वीडियो में दिखाया हुनर
गौरतलब है अब्दु, दुनिया के सबसे छोटे सिंगर कहे जाते हैं। वह तजाकिस्तान के रहने वाले हैं और उस मुल्क के फेमस सिंगर हैं, जो अब भारत में भी अपनी पहचान बनाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। तजाकिस्तान में जन्म लेने वाले अब्दु रोजिक के नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है। बीबी हाउस में बंद हुए अब्दु महज 19 साल के हैं। बेशक उनकी उम्र 19 साल है, लेकिन कद-काठी में वो अभी भी किसी छोटे बच्चे की तरह लगते हैं। दरअसल, अब्दु की हाइट बीमारी की वजह से नहीं बढ़ पाई। इसकी के चलते वह केवल साढ़े तीन फीट के रह गए हैं। लेकिन अपनी बीमारी और कद-काठी का असर अब्दु ने अपने सपनों पर नहीं पड़ने दिया।
Sapna Chaudhary: लहंगा-चोली पहन गरबा खेलने निकलीं सपना चौधरी, कातिलाना अदाएं देख घायल हुए फैंस
अपनी खनखनाती आवाज के चलते अब्दु दुनियाभर के लोगों के चहेते बने हुए हैं। वह बीते काफी समय से सिंगिंग की दुनिया में अपना योगदान दे रहे हैं। अब्दु को पहली बार ताजिक रैप सॉन्ग्स गाने के उनके हुनर ने लाइमलाइट दिलाई थी। दुनिया के सबसे छोटे सिंगर का खिताब पाने वाले अब्दु का रैप सॉन्ग 'ओही दिल जोर' दुनियाभर में पॉपुलर हुआ था, जिसके बाद उन्हें एक स्टार का दर्जा दिया जाने लगा। इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने कई गाने गाए, जिनके जरिए वह म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने पैर पसारते गए। वह अपने गाए गानों में एक्टिंग के जरिए भी लोगों का दिल जीत चुके हैं। उनके एक्सप्रेशन्स कमाल के हैं। एक्टिंग की दुकान माने जाने वाले अब्दु हर चीज में नंबर वन हैं। Childhood Photo: बॉलीवुड का सबसे बड़ा सुपरस्टार है तस्वीर में दिख रहा यह बच्चा, आपने पहचाना क्या?
'बिग बॉस 16' के घर में आते ही टीवी की बहु इच्छा यानी टीना दत्ता के दिल को धड़काने वाले अब्दु की मुलाकात सलमान खान से कुछ ही महीने पहले हुई थी। दोनों पहली बार दुबई में मिले थे। उस मुलाकात के दौरान अब्दु ने अभिनेता के लिए गाना भी गाया था, जो उन्हें बहुत पसंद आया था। दोनों वहीं से दोस्त बन गए थे। 'बिग बॉस 16' के अलावा अब्दु, 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म में भी काम करते नजर आएंगे।
Photos Of The Day: सपना पर चढ़ा गरबा का रंग और अवनीत की खूबसूरती ने ठगा दिल, पढ़ें आज का सेलिब्रिटी अपडेट