{"_id":"5cf8e06bbdec220755419af2","slug":"ekta-kapoor-gave-chance-to-these-7-artist-today-all-are-on-top","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"एकता कपूर ने इन 7 आम कलाकारों को गली से उठाकर बनाया स्टार, चमक गई सबकी किस्मत","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
एकता कपूर ने इन 7 आम कलाकारों को गली से उठाकर बनाया स्टार, चमक गई सबकी किस्मत
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अरविंद अरविंद
Updated Thu, 06 Jun 2019 05:32 PM IST
विज्ञापन
1 of 8
टेलीविजन
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
टीवी दुनिया की 'क्वीन' एकता कपूर घर-घर में पहचान रखने वाला नाम है। एकता को आम कलाकार को स्टार बनाने का श्रेय जाता है। टीवी से लेकर वेब सीरिज तक एकता का ही राज चलता है। अगर एकता को स्टार मेकर कहा जाए तो गलत नहीं होगा। एकता ही वह प्रोड्यूसर हैं जो छोटे परदे से बड़ी मोटी कमाई करती हैं। ऐसे में बात करेंगे उन 7 कलाकारों की जिन्हें एकता ने स्टार बनाया। बता दें कि कल 7 जून को एकता कपूर अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी।
Trending Videos
2 of 8
sushant singh rajput
- फोटो : social media
इस कड़ी में सबसे पहले बात करेंगे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की। टीवी पर सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत को पहला ब्रेक एकता ने ही दिया था। इस सीरियल से वह देखते ही देखते लड़कियों के स्टार बन चुके थे। इसी के चलते उन्हें बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मिला और उन्होंने एम एस धोनी, काय पो छे और पीके जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 8
Vidya Balan
- फोटो : twitter
विद्या बालन टीवी का पुराना चेहरा है। उन्हें टीवी शो 'हम पांच' में देखा गया था। बता दें कि 'हम पांच' को लाने वाली एकता कपूर ही हैं। इसके बाद तो विद्या की किस्मत चमकी और उन्हें फिल्म 'परिणीता' में जबरदस्त किरदार मिला। फिल्म 'डर्टी पिक्चर' से उन्हें बॉलीवुड में बड़ी पहचान मिली।
4 of 8
Ronit Roy
- फोटो : file photo
रोनित रॉय फिल्मों में फ्लॉप होने के बाद एकता के सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में नजर आए। इस सीरियल ने उन्हें 'मिस्टर बजाज' नाम की पहचान दी जो आज भी घर-घर में मशहूर है। इसके बाद रोनित बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में नजर आए।
विज्ञापन
5 of 8
prachi desai
एकता कपूर ने बॉलीवुड को खूबसूरत एक्ट्रेस प्राची देसाई भी दी। बता दें कि एकता के सीरियल 'कसम से' से अपना टीवी डेब्यू करने वाली प्राची ने हिट होने के बाद सीधे बॉलीवुड में एंट्री ली। उन्हें फिल्म 'रॉक ऑन', 'वंस अपोन ए टाइम इन मुंबई' और 'बोल बच्चन' में देखा गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।