कॉमेडी की दुनिया के दो बड़े धुरंधर कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक बार फिर चर्चा में हैं। साल 2017 में दोनों के रिश्ते बिगड़ने के बाद से दोनों की राह अलग-अलग है, लेकिन दोनों ने अपने बीच के रिश्ते को ऐसे बरकरार रखा हुआ है कि देखने वाला धोखा खा जाए। दरअसल, फिल्म भारत के रिलीज होने से पहले कपिल ने पूरी टीम के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं जिसमें उन्होंने सुनील ग्रोवर को भी बधाई दी है।
'भारत' को बधाई देते समय सुनील ग्रोवर के लिए गलत लिख गए कपिल, कॉमेडियन ने दिया प्यारा रिप्लाई
कपिल ने भारत की पूरी टीम को अपने ट्विटर अकाउंट पर शुभकामनाएं दी हैं। इस पर सुनील ग्रोवर ने भी कपिल को धन्यवाद कह 'भाजी' लिखा है। हालांकि बाद में कपिल ने अपना ट्वीट सही कर लिया। बता दें कि फिल्म भारत की प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में भारत की स्टारकास्ट पहुंची थीं लेकिन यहां सुनील ग्रोवर नजर नहीं आए थे।
#Bharat is releasing worldwide today .. my best wishes to @BeingSalmanKhan bhai #katrinakaif @WhoSunilGrover paji @aliabbaszafar n the entire team of Bharat go n watch with ur family
कपिल ने अपने ट्वीट में लिखा 'आज विश्वभर में फिल्म भारत रिलीज होने जा रही है, मेरी तरफ से सलमान भाई, कटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर पाजी, अली अब्बास जफर और फिल्म की पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं, जाइए और फिल्म देखिए।'
Thank you Bha ji.
कपिल और सुनील के बीच अभी भी सबकुछ ठीक चलता नहीं लग रहा है। सुनील फिल्मों में आ रहे हैं तो वहीं, कपिल अपने कॉमेडी शो से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं।