विज्ञापन

KBC 14 Crorepati: 7.5 करोड़ की धनराशि जीतने से चूक गईं कविता चावला, बताया क्यों नहीं हारने का दुख

एंटरटेंमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Wed, 21 Sep 2022 12:11 AM IST
Kaun Banega Crorepati 14 Kavita Chawla happy after loosing 7 crore 5 lakh question in Amitabh Bachchan Show
1 of 4
'कौन बनेगा करोड़पति' का 14वां सीजन इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। लगातार होते खुलासों के बीच आज क्विज रियलिटी शो केबीसी को अपना पहला करोड़पति मिल गया है। अमिताभ द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस गेम शो के 14वें सीजन की पहली करोड़पति कोल्हापुर की रहने वाली 45 साल की हाउसवाइफ कविता चावला बनी हैं। कविता ने शानदार तरीके के से खेल खेलकर एक करोड़ रुपये की धनराशि अपने नाम की है। महज 12वीं पास होने के बावजूद अपनी मेहनत और लगन से जो मकाम कविता ने हासिल किया है वह काबिले तारीफ है। केबीसी के मंच पर ऐतिहासिक जीत के साथ कविता ने एक मिसाल पेश की है, लेकिन वह 7.5 करोड़ रुपये के सवाल पर अटक गईं और उनका सफर थम गया।  
Kaun Banega Crorepati 14 Kavita Chawla happy after loosing 7 crore 5 lakh question in Amitabh Bachchan Show
2 of 4
विज्ञापन
अपनी कर्मठता से सभी का दिल जीतने वाली कविता चावला ने अपनी समझदारी और सूझबूझ के साथ बड़े ही शानदार तरीके से खेल खेलते हुए एक करोड़ जैसी बड़ी रकम अपने नाम की। लेकिन वह 7.5 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब नहीं दे पाईं, जिसकी वजह से कविता आखिरी पड़ाव पर जाकर चूक गई। आखिरी सवाल का जवाब न देने पर कविता चावला ने  एक मीडिया संस्थान से बातचीत की और बताया कि आखिर क्यों उन्होंने खेल को आगे नहीं बढ़ाया और रिस्क नहीं लिया। कविता ने बताया, 'फाइनल सवाल क्रिकेट के खिलाड़ी गुंडप्पा विश्वनाथ से जुड़ा था। मैं इसका जवाब नहीं दे पाई थी, जिसका बड़ा कारण क्रिकेट में मेरी दिलचस्पी न होना रही। यह सबसे बड़ी वजह थी कि मुझे जरा भी मलाल नहीं था कि मैं यह सवाल छोड़ रही हूं, बल्कि मैं तो कहूंगी कि मुझे संतुष्टि इस बात से हो गई कि मैं चाहूं भी तो इस सवाल के लिए रिस्क नहीं ले सकती थी। यह ऐसा सवाल था जिसकी कोई जानकारी नहीं थी।'
विज्ञापन
Kaun Banega Crorepati 14 Kavita Chawla happy after loosing 7 crore 5 lakh question in Amitabh Bachchan Show
3 of 4
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कविता ने कहा, 'मुझे संतुष्टि है कि मैं एक करोड़ रुपये जीती क्योंकि केबीसी के इतिहास में मैं पहली बनी थी, जिसके सामने 7.5 करोड़ रुपये का सवाल। इससे पहले सिर्फ सात करोड़ रुपये तक का सवाल पूछा गया था। उनका कहना है कि मुझे खुशी है कि पूरी दुनिया मुझे यह सवाल फेस करते हुए देखेगी। मैं जीत नहीं पाई लेकिन मैं फिर भी बहुत खुश हूं। '
Kaun Banega Crorepati 14 Kavita Chawla happy after loosing 7 crore 5 lakh question in Amitabh Bachchan Show
4 of 4
विज्ञापन
आपको बता दें कि कविता साल 2000 में जब से कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत हुई थी, तभी से इस शो में भाग लेना चाह रही थी।  21 साल, 10 महीने के बाद उन्हें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। इस मौके का कविता ने बखूबी इस्तेमाल किया और अपने नाम एक करोड़ रुपये कर लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें