अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के मशहूर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11' में 1 करोड़ रुपये जीतकर बबीता ताड़े (Babita Tade) ने इतिहास रच दिया था। बबीता 'केबीसी' के 11वें सीजन की दूसरी करोड़पति हैं। बबीता महाराष्ट्र के अमरावती में मिड डे मील वर्कर हैं। वहीं अब बबीता ताड़े से जुड़ी बड़ी खबर आई है। बबीता को चुनाव आयोग ने अमरावती जिले की डिस्ट्रिक्ट एंबेसडर नियुक्त किया है। यह फैसला महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तहत लिया गया है।
KBC 11 में करोड़पति बनते ही फिर खुली बबीता ताड़े की किस्मत, चुनाव आयोग ने दी बड़ी जिम्मेदारी
इस बात की जानकारी अमरावती की जिला परिषद की चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर मनीषा खत्री ने दी। Firstpost वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मनीषा खत्री ने कहा- 'अब बबीता ताड़े अमरावती जिले की जिला मजिस्ट्रेट होने के नाते लोगों के पास जाएंगी। बबीता लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताएंगी।' इस मामले में बबीता ने कहा - 'मैं लोगों से जुड़ने की कोशिश करूंगी। खासकर गांव के लोगों से। उनसे गुजारिश करूंगी कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें।'
चुनाव आयोग ने बबीता ताड़े को स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत डिस्ट्रिक्ट एंबेसडर के पद पर तैनात किया है। SVEEP का मतलब सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्ट्रोल पार्टीसिपेशन है। यह चुनाव आयोग का मतदाता जागरूकता अभियान है। इसका मकसद लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना है। मदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग साल 2009 से यह कार्यक्रम चला रहा है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 की तारीखों का एलान हो चुका है। महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को मतदान है जबकि नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित होंगे। बबीता ताड़े की बात करें उन्होंने 'केबीसी 11' में खुलासा किया था कि उनका मासिक वेतन 1500 रुपये है। वह मिड डे मील में 450 बच्चों के लिए खिचड़ी बनाती हैं। शो में बबीता ने बिग बी से कहा था कि इस काम और इतने पैसे से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि उन्हें बच्चों के लिए खिचड़ी बनाना पसंद है।
1 करोड़ के लिए बबीता से जो सवाल पूछा गया था वह था- प्रश्न 15: मुगल शासक बहादुर शाह जफर के किस दरबारी कवि ने दास्तान-ए-गदर लिखी थी, जिसमें उन्होंने 1857 के विद्रोह के अपने निजी अनुभवों के बारे में लिखा था?
उत्तर: जहीर देहलवी
7 करोड़ के सवाल का जवाब भी बबीता जानती थीं लेकिन उन्हें लेकर वो श्योर नहीं थी जिसके बाद उन्होंने गेम से क्विट करना ही ठीक समझा था।
यह भी पढ़ें;- 'बिग बॉस 13' में दूसरे-तीसरे दिन ही काटे गए ये सीन, क्या बेड शेयरिंग का कॉन्सेप्ट पड़ा भारी?