{"_id":"62f2ab28a6946d11a75cba5d","slug":"know-some-facts-about-shabbir-ahluwalia-and-his-career-on-his-birthday","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Shabbir Ahluwalia: विलेन के किरदार से मशहूर हुए थे शब्बीर, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज करा चुके हैं नाम","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Shabbir Ahluwalia: विलेन के किरदार से मशहूर हुए थे शब्बीर, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज करा चुके हैं नाम
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हर्षिता सक्सेना
Updated Wed, 10 Aug 2022 08:00 AM IST
सार
टेलीविजन के मशहूर अभिनेता शब्बीर आहलूवालिया आज इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। साल 1999 में आए टीवी शो हिप हिप हुर्रे से अपने करियर की शुरुआत की।
विज्ञापन
1 of 4
शब्बीर अहलुवालिया
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
टेलीविजन के मशहूर अभिनेता शब्बीर आहलूवालिया आज इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। साल 1999 में आए टीवी शो हिप हिप हुर्रे से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शब्बीर को टेलीविजन के मशहूर धारावाहिक क्योंकि सास भी कभी बहू थी से शोहरत हासिल हुई। 10 अगस्त 1979 मुंबई में जन्मे शब्बीर ने 20 साल की उम्र से एक्टिंग की दुनिया में अपना कदम रखा था। छोटे पर्दे के साथ ही बड़े पर्दे पर अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले अभिनेता आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में-
Trending Videos
2 of 4
शब्बीर अहलुवालिया
- फोटो : Social Media
शब्बीर ने छोटे पर्दे से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, हालांकि उनके जीवन में टर्निंग प्वाइंट साल 2003 में आया, जब उन्होंने शो कहीं तो होगा में ऋषि गरेवाल का किरदार निभाया था। शो में उन्होंने विलेन की भूमिका निभा कर लोगों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की थी। अपने किरदार के लिए उन्हें इंडियन टेली अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल के खिताब से भी नवाजा गया था। इसके बाद शब्बीर क्या हादसा क्या हकीकत, काव्यांजलि, कसम से, कसौटी जिंदगी की, कयामत जैसे टीवी शोज में अपने अभिनय से लोगों के बीच लोकप्रिय हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
शब्बीर अहलुवालिया
- फोटो : सोशल मीडिया
खलनायक के किरदार में शब्बीर ने जितनी लोकप्रियता हासिल की उतना ही प्यार उन्हें एक हीरो के तौर पर भी मिला। साल 2014 में शुरू हुए टीवी के मशहूर धारावाहिक कुमकुम भाग्य में उनकी रोमांटिक छवि हर किसी को पसंद आई। सृति झा के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने हर किसी का दिल जीत लिया। पर्दे पर सृति के साथ रोमांटिक नजर आने वाले शब्बीर ने अपने नाम रोमांटिक पेयर का अवॉर्ड भी किया। छोटे पर्दे के अलावा वह शूटआउट एट लोखंडवाला और मिशन इस्तानबुल जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
4 of 4
shabbir ahluwalia
- फोटो : social media
फिल्मों और टीवी सीरियल के अलावा शब्बीर रियलिटी शो के जरिए भी दर्शकों का मनोरंजन कर चुके हैं। अभिनेता फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी के तीसरे सीजन ना सिर्फ बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे, बल्कि इस शो की ट्रॉफी भी अपने नाम की थी। इतना ही नहीं उन्होंने इस शो में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था। 2011 में प्रसारित हुए इस शो के दौरान शब्बीर ने आग वाली टनल से सबसे लंबी मोटरसाइकिल राइड करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया थाय़ अपने इस हैरतअंगेज कारनामे की वजह से शब्बीर का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अब इंडिया तोड़ेगा में भी दर्ज हो चुका है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।