{"_id":"6141dd0f8ebc3e144415670e","slug":"krushna-abhishek-reacts-to-govinda-s-wife-sunita-s-nasty-remark-i-don-t-want-to-see-his-face-ever","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"पारिवारिक विवाद: कृष्णा अभिषेक बोले- मामी सुनीता ने मेरे खिलाफ बहुत बातें कही हैं, मैं इस दुश्मनी से थक गया हूं","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
पारिवारिक विवाद: कृष्णा अभिषेक बोले- मामी सुनीता ने मेरे खिलाफ बहुत बातें कही हैं, मैं इस दुश्मनी से थक गया हूं
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ललित फुलारा
Updated Wed, 15 Sep 2021 06:02 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
सुनीता आहूजा, कृष्णा अभिषेक
- फोटो : Instagram
Link Copied
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा एवं भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच काफी लंबे वक्त से पारिवारिक अनबन चल रही है। पारिवारिक मतभेदों की वजह से सुनीता ने हाल ही में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक को खूब खरी-खोटी सुनाई है। अब मामी की इन बातों का कृष्णा अभिषेक ने जवाब दिया और कहा कि वह इस दुश्मनी से थक गये हैं। कृष्णा का कहना है कि अपनी गलती की माफी वह कई बार मामा- मामी से मांग चुके हैं, लेकिन वो उनको माफ करने को तैयार ही नहीं हैं। ऐसे में रोज-रोज की बातों और दुश्मनी के कारण वह थक चुके हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ में गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा पहुंचीं थी। हालांकि इस एपिसोड में उनके भांजे कृष्णा अभिषेक नदारद थे। मामा गोविंदा, मामी सुनीता और भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच पिछले तीन सालों से अनबन चल रही है। जो वक्त-वक्त पर मीडिया की सुर्खियों में छाई रहती है। अब पहली बार कृष्णा ने मामी के बयान का एक इंटरव्यू में जवाब दिया है।
Trending Videos
2 of 5
सुनीता आहूजा, कृष्णा अभिषेक
- फोटो : Instagram
सुनीता ने कहा था- वह कृष्णा का चेहरा नहीं देखना चाहती, अब भांजे ने दिया जवाब
दरअसल, कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के परिवार के बीच का मतभेद काफी पुराना है। गोविंदा जहां कृष्णा को लेकर खुलकर कुछ नहीं कहते हैं, वहीं उनकी पत्नी सुनीता भांजे को जमकर कोस देती हैं। हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ के बाद गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने कहा था कि वह कृष्णा अभिषेक का चेहरा नहीं देखना चाहती हैं। उनके इस बयान के बाद अब कृष्णा अभिषेक ने अपने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
सुनीता आहूजा, कृष्णा अभिषेक
- फोटो : Instagram
कृष्णा अभिषेक का कहना है कि मुझे पता है कि मेरी मामी ने मेरे खिलाफ बहुत सी बातें कही हैं।मैं उनकी इन बातों से बेशक निराश हुआ हूं। मुझे लगता है कि वह मुझसे बहुत नाराज हैं, क्योंकि वह मुझे सबसे ज्यादा प्यार करती हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने मुझे लेकर जो बात कही है, उसे देखकर लगता है कि वो मुझसे आहत हैं।
4 of 5
सुनीता आहूजा, कृष्णा अभिषेक
- फोटो : Instagram
कृष्णा अभिषेक ने आगे कहा कि आप केवल उसी से आहत हो सकते हैं, जो आपसे प्यार करता है। मैं भी अपने मामा और मामी से प्यार करता हूं। मैं उनकी माफी चाहता हूं। मैंने कई बार उनसे माफी मांगने की कोशिश की है, पर वो मेरी माफी स्वीकार नहीं करेंगे और उसी में मुझे समस्या है।
विज्ञापन
5 of 5
कृष्णा अभिषेक
- फोटो : Instagram
कृष्णा अभिषेक ने कहा कि मामा और मामी कहते हैं कि मैं उनके बच्चे की तरह हूं। अगर यह सच है, तो वो मुझे माफ करने को तैयार क्यों नहीं हैं? उन्होंने कहा कि मामा और मामी की नाराजगी मुझे परेशान कर रही है। मैं अंदर से दुखी हूं और इस दुश्मनी से थक गया हूं। मामा और मामी मेरे अभिभावक की तरह हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।