सब्सक्राइब करें

पारिवारिक विवाद: कृष्णा अभिषेक बोले- मामी सुनीता ने मेरे खिलाफ बहुत बातें कही हैं, मैं इस दुश्मनी से थक गया हूं

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ललित फुलारा Updated Wed, 15 Sep 2021 06:02 PM IST
विज्ञापन
Krushna Abhishek Reacts To Govinda's Wife Sunita's Nasty Remark I Don't Want To See His Face Ever
सुनीता आहूजा, कृष्णा अभिषेक - फोटो : Instagram

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा एवं भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच काफी लंबे वक्त से पारिवारिक अनबन चल रही है। पारिवारिक मतभेदों की वजह से सुनीता ने हाल ही में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक को खूब खरी-खोटी सुनाई है। अब मामी की इन बातों का कृष्णा अभिषेक ने जवाब दिया और कहा कि वह इस दुश्मनी से थक गये हैं। कृष्णा का कहना है कि अपनी गलती की माफी वह कई बार मामा- मामी से मांग चुके हैं, लेकिन वो उनको माफ करने को तैयार ही नहीं हैं। ऐसे में रोज-रोज की बातों और दुश्मनी के कारण वह थक चुके हैं।

loader


आपको बता दें कि हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ में गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा पहुंचीं थी। हालांकि इस एपिसोड में उनके भांजे कृष्णा अभिषेक नदारद थे। मामा गोविंदा, मामी सुनीता और भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच पिछले तीन सालों से अनबन चल रही है। जो वक्त-वक्त पर मीडिया की सुर्खियों में छाई रहती है। अब पहली बार कृष्णा ने मामी के बयान का एक इंटरव्यू में जवाब दिया है।

Trending Videos
Krushna Abhishek Reacts To Govinda's Wife Sunita's Nasty Remark I Don't Want To See His Face Ever
सुनीता आहूजा, कृष्णा अभिषेक - फोटो : Instagram

सुनीता ने कहा था- वह कृष्णा का चेहरा नहीं देखना चाहती, अब भांजे ने दिया जवाब
दरअसल, कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के परिवार के बीच का मतभेद काफी पुराना है। गोविंदा जहां कृष्णा को लेकर खुलकर कुछ नहीं कहते हैं, वहीं उनकी पत्नी सुनीता भांजे को जमकर कोस देती हैं। हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ के बाद गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने कहा था कि वह कृष्णा अभिषेक का चेहरा नहीं देखना चाहती हैं। उनके इस बयान के बाद अब कृष्णा अभिषेक ने अपने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Krushna Abhishek Reacts To Govinda's Wife Sunita's Nasty Remark I Don't Want To See His Face Ever
सुनीता आहूजा, कृष्णा अभिषेक - फोटो : Instagram

कृष्णा अभिषेक का कहना है कि मुझे पता है कि मेरी मामी ने मेरे खिलाफ बहुत सी बातें कही हैं।मैं उनकी इन बातों से बेशक निराश हुआ हूं। मुझे लगता है कि वह मुझसे बहुत नाराज हैं, क्योंकि वह मुझे सबसे ज्यादा प्यार करती हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने मुझे लेकर जो बात कही है, उसे देखकर लगता है कि वो मुझसे आहत हैं।

Krushna Abhishek Reacts To Govinda's Wife Sunita's Nasty Remark I Don't Want To See His Face Ever
सुनीता आहूजा, कृष्णा अभिषेक - फोटो : Instagram
कृष्णा अभिषेक ने आगे कहा कि आप केवल उसी से आहत हो सकते हैं, जो आपसे प्यार करता है। मैं भी अपने मामा और मामी से प्यार करता हूं। मैं उनकी माफी चाहता हूं। मैंने कई बार उनसे माफी मांगने की कोशिश की है, पर वो मेरी माफी स्वीकार नहीं करेंगे और उसी में मुझे समस्या है।
 
विज्ञापन
Krushna Abhishek Reacts To Govinda's Wife Sunita's Nasty Remark I Don't Want To See His Face Ever
कृष्णा अभिषेक - फोटो : Instagram

कृष्णा अभिषेक ने कहा कि मामा और मामी कहते हैं कि मैं उनके बच्चे की तरह हूं। अगर यह सच है, तो वो मुझे माफ करने को तैयार क्यों नहीं हैं? उन्होंने कहा कि मामा और मामी की नाराजगी मुझे परेशान कर रही है। मैं अंदर से दुखी हूं और इस दुश्मनी से थक गया हूं। मामा और मामी मेरे अभिभावक की तरह हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed