{"_id":"67f3449cd43f4fc9a40d9f92","slug":"kyunki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-serial-cast-where-are-they-now-smriti-irani-amar-upadhyay-ronit-roy-2025-04-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Smriti Irani: सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में फिर नजर आएंगी स्मृति? जानिए बाकी के एक्टर्स अब कहां हैं?","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Smriti Irani: सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में फिर नजर आएंगी स्मृति? जानिए बाकी के एक्टर्स अब कहां हैं?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Mon, 07 Apr 2025 08:55 AM IST
सार
साल 2000 में टीवी पर प्रोड्यूसर एकता कपूर एक सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ लेकर आईं। इस सीरियल ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली। सीरियल के जरिए कई कलाकार भी मशहूर हुए। जानिए, सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के चर्चित कलाकार अब कहां हैं? क्या कर रहे हैं?
हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि प्रोड्यूसर एकता कपूर टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ वापस लेकर आ रही हैं। साल 2000 में शुरू हुआ यह सीरियल लगभग आठ साल तक चला था। इस सीरियल ने टीआरपी के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। सीरियल के कुछ कलाकार काफी पॉपुलर भी हुए। सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के वो चर्चित कलाकार अब कहां हैं? क्या करते हैं, जानिए?
स्मृति ईरानी
सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में स्मृति ईरानी ने तुलसी का किरदार निभाया था। यह सीरियल का मुख्य किरदार थे। तुलसी के नाम से ही स्मृति ईरानी को एक लंबे वक्त तक पहचाना गया। अब स्मृति ईरानी राजनीति में सक्रिय हैं। भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हैं, वह महिला एवं बाल विकास मंत्री भी रह चुकी हैं।
अमर उपाध्याय
सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ थीं में अमर उपाध्याय ने मिहिर का किरदार निभाया था, यह तुलसी (स्मृति ईरानी) के पति का रोल था। मिहिर के किरदार की जब सीरियल में मौत दिखाई गई थी, टीआरपी के कई रिकॉर्ड ब्रेक हो गए थे। दर्शकों की डिमांड पर मिहिर के किरदार को सीरियल में फिर से वापस लाया गया। अगर अमर उपाध्याय की बात करें तो वह अब भी टीवी सीरियल और हिंदी, गुजराती फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं।
4 of 6
रोनित रॉय
- फोटो : इंस्टाग्राम @ronitboseroy
रोनित रॉय
टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को अमर उपाध्याय ने एक वक्त के बाद छोड़ दिया था। ऐसे में सीरियल में मिहिर का किरदार रोनित रॉय ने निभाया। रोनित रॉय को भी इस किरदार में काफी पसंद किया गया। रोनित रॉय इन दिनों फिल्मों में नजर आते हैं, फिल्मों में विलेन भी बन चुके हैं। साथ ही वह एक सिक्योरिटी एजेंसी भी चलाते हैं। रोनित रॉय की एजेंसी बड़े-बड़े बॉलीवुड सेलिब्रिटी को सिक्योरिटी देती है।
विज्ञापन
5 of 6
मंदिरा बेदी
- फोटो : इंस्टाग्राम @mandirabedi
मंदिरा बेदी
मंदिरा बेदी भी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का हिस्सा रहीं। सीरियल में उन्होंने मंदिरा गुजराल नाम का किरदार निभाया था। इस किरदार से दर्शकों ने काफी नफरत की। दरअसल, सीरियल में यह किरदार तुलसी की जिंदगी में मुश्किलें खड़ी करने का काम करता है। जहां तक मंदिरा का सवाल है तो वह क्रिकेट कमेंट्री करके भी काफी मशहूर हुईं, अभी भी क्रिकेट कार्यक्रमों से जुड़ी रहती हैं। साथ ही अभिनय में भी सक्रिय हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।