{"_id":"633c2e8c3d088317d5223423","slug":"munawar-faruqui-took-break-from-social-media-handle-twitter-by-sharing-a-video-and-claiming-reason-is-personal","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Munawar Faruqui: मुनव्वर फारूकी ने सोशल मीडिया को कहा गुडबाय, वीडियो साझा कर बताई हैरान कर देने वाली वजह","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Munawar Faruqui: मुनव्वर फारूकी ने सोशल मीडिया को कहा गुडबाय, वीडियो साझा कर बताई हैरान कर देने वाली वजह
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Tue, 04 Oct 2022 06:41 PM IST
1 of 4
मुनव्वर फारूकी
- फोटो : social media
Link Copied
पॉपुलर स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। कंगना रणौत के रियलिटी शो लॉकअप की जेल में बंद होने और उसे जीतने के बाद से मुनव्वर की प्रसिद्धी इतनी बढ़ गई है कि उसका हिसाब लगा पाना बहुत मुश्किल है। मुनव्वर हैडलाइन्स में बने रहना जानते हैं और इसके लिए वह अक्सर सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट करते रहते हैं। लेकिन हाल ही में मुनव्वर ने सोशल मीडिया के जरिए एक ऐसी चीज का एलान किया है, जिसे सुनकर उनके फैंस के चेहरे पर मायूसी छा जाएगी।
2 of 4
मुनव्वर फारूकी
- फोटो : social media
विज्ञापन
मुनव्वर फारूकी आए दिन किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार उन्होंने कुछ ऐसा एलान कर दिया है कि अब एक बार फिर वह चर्चाओं में आ गए हैं। उनके इस एलान से हर कोई हैरान रह गया है। दरअसल, ट्विटर पर एक वीडियो साझा कर मुनव्वर फारूकी ने सोशल मीडिया हैंडल्स को गुड बाय कह दिया है। स्टैंड अप कॉमेडियन ने इसके पीछे की वजह भी बताई है, जो उनके फैंस को काफी परेशान कर रही है।
Gauahar Khan: गरबा मुस्लिम विवाद में हुई गौहर खान की एंट्री, न्यूज एंकर और ट्रोल्स को लिया आड़े हाथों
विज्ञापन
3 of 4
मुनव्वर फारूकी
- फोटो : social media
हाल ही में लॉकअप विजेता मुनव्वर फारूकी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में मुनव्वर को कहते सुना जा रहा है कि वह इस वक्त कुछ ऐसा करने जा रहे हैं, वह नहीं करना चाहते हैं। वह कहते हैं, 'मैं सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहा हूं और कब तक यह मैं नहीं जानता हूं। इसके पीछे एक पर्सनल वजह है, तो प्लीज इसे कुछ और मत समझिएगा।' मुनव्वर का यह वीडियो देख उनके फैंस बहुत परेशान हो रहे हैं और वह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर मुनव्वर ने ऐसा क्यों किया।
Adipurush: क्या 'आदिपुरुष' के खराब VFX के पीछे अजय देवगन की कंपनी का हाथ? टीजर का उड़ा मजाक तो दी सफाई
मुनव्वर फारूकी पिछले काफी दिनों से चर्चाओं में बने हुए थे। दरअसल, कयास लगाए जा रहे थे कि मुनव्वर लॉकअप के बाद 'बिग बॉस' के घर में कैद होने जा रहे हैं। लेकिन इस हफ्ते सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो का आगाज हो चुका है और साफ हो गया है कि मुनव्वर इसमें नजर नहीं आने वाले हैं। इससे पहले मुनव्वर कंगना रणौत द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो 'लॉकअप' में नजर आए थे। वह इसके विजेता भी रहे थे।
Ali Fazal-Richa Chadha: ढाई साल पहले ही शादी कर चुके हैं अली और ऋचा, रस्मों के बीच प्रवक्ता का बड़ा खुलासा
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।