Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Television
›
Nattu Kaka aka Ghanshyam Nayak birthday special Tarak Mehta ka ooltah Chashmah fame actor life lesser kown facts career fees lifestyle death
{"_id":"627c85db1a9bf002884d6273","slug":"nattu-kaka-aka-ghanshyam-nayak-birthday-special-tarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-fame-actor-life-lesser-kown-facts-career-fees-lifestyle-death","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"TMKOC: तारक मेहता के सेट पर अंतिम सांस लेना चाहते थे नट्टू काका, घरवालों ने ऐसे पूरी की अंतिम इच्छा","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
TMKOC: तारक मेहता के सेट पर अंतिम सांस लेना चाहते थे नट्टू काका, घरवालों ने ऐसे पूरी की अंतिम इच्छा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पलक शुक्ला
Updated Thu, 12 May 2022 11:18 AM IST
विज्ञापन
1 of 7
घनश्याम नायक
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
टीवी जगत के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' वर्षों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। दर्शकों के पसंदीदा सीरियलों में से एक यह शो पिछले 14 वर्षों से लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट ला रहा है। इन मुस्कुराहटों का सबसे बड़ा कारण शो में काम कर रहे कलाकार हैं और इन्हीं कलाकारों में से एक थे जेठालाल की दुकान पर काम करने वाले नट्टू काका। बता दें कि नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक अपने 57 साल के करियर में 350 से अधिक हिंदी और गुजराती फिल्मों में काम कर चुके हैं। लेकिन एक समय इस मंझे हुए कलाकार के जीवन में ऐसा समय भी आया था, जब उनके पास उनके बच्चों की फीस भरने तक के पैसे नहीं थे। आज इस महान कलाकार के 78वें जन्मदिवस पर आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ अनसुने किस्से। पढ़िए...
Trending Videos
2 of 7
घनश्याम नायक, दिलीप जोशी
- फोटो : सोशल मीडिया
1960 में रखा था अभिनय की दुनिया में कदम
12 मई 1944 को गुजरात के उंधई गांव में जन्में घनश्याम नायक ने साल 1960 में आई फिल्म 'मासूम' से बतौर बाल कलाकार अपने अभिनय के सफर की शुरुआत कर दी थी। गुजराती म्यूजिक निर्देशक रंगलाल नायक के बेटे घनश्याम ने महज सात साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखकर उनका मान बढ़ा दिया था। इसके बाद घनश्याम ने थियेटर में भी काम किया लेकिन 'नट्टू काका' बनने तक का उनका सफर आसान नहीं था।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक
- फोटो : Social media
पूरे दिन की मेहनत करने के बाद होती थी इतनी कमाई
उस जमाने में घनश्याम नायक को पूरे-पूरे दिन काम करने के बाद भी मेहनत के अनुसार पैसे नहीं मिलते थे। वह अपने जीवन के 24-24 घंटे देने के बाद भी सिर्फ तीन रुपये कमाते थे। इतना कम महनताना मिलने के कारण हमेशा हमें हसाने वाले नट्टू काका को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अपने दोस्तों के आगे चंद पैसों के लिए हाथ फैलाना पड़ता था।
4 of 7
घनश्याम नायक (नट्टू काका)
- फोटो : सोशल मीडिया
कर चुके हैं बड़े-बड़े कलाकारो के साथ काम
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि घनश्याम नायक नट्टू काका बनने से पहले कई कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं। लेकिन उनका 'हम दिल दे चुके सनम' का भवई का किरदार आज भी लोगों का पसंदीदा किरदार है। उन्होंने इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ भवई अभिनेता की भूमिका निभाई थी। गौरतलब है कि घनश्याम नायक अभिनय के साथ-साथ गाना भी गाते थे। उन्होंने 12 से ज्यादा गुजराती फिल्मों में आशा भोसले और महेंद्र कपूर के साथ गाने गाए। इसके अलावा घनश्याम ने 100 से ज्यादा गुजराती स्टेज प्ले में भी काम किया और करीब 350 गुजराती फिल्मों में डबिंग भी की थी।
विज्ञापन
5 of 7
नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक
- फोटो : Social media
नट्टू काका बन कमाई इतनी संपत्ती
एक समय पर पाई-पाई के लिए मोहताज रहने वाले घनश्याम नायक को अपनी कड़ी मेहनत की वजह से नट्टू काका का रोल मिला। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें इस रोल को निभाने के लिए प्रति एपिसोड करीब 30 हजार रुपये मिलते थे। उनका मानना था कि शो में काम शुरू करने के बाद ही उनकी जिंदगी में स्थिरता आई और उनकी आमदनी का एक फिक्स जरिया बना। इस किरदार को मिलने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। कभी किराये के मकान में रहने वाले घनश्याम आखिरी समय में दो घरों के मालिक थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।