सब्सक्राइब करें

अलविदा नट्टू काका: मेकअप के साथ इस दुनिया से जाना चाहते थे घनश्याम नायक, बेटे ने पूरी की अंतिम इच्छा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Mon, 04 Oct 2021 03:00 PM IST
विज्ञापन
Nattu kaka aka Ghanshyam nayak last wish was to leave the world with full make up on his son fulfilled his wish
नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक - फोटो : Social media

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में नट्टू काका बनकर लोगों का दिल जीतने वाले घनश्याम नायक का तीन अक्तूबर को निधन हो गया। वो 76 वर्ष के थे।अप्रैल के महीने में घनश्याम नायक के गले में कुछ स्पॉट्स पाए गए थे, जिसके बाद उनका ऑपरेशन हुआ था। घनश्याम नायक फैंस के बीच नट्टू काका के नाम से मशहूर थे। उनके निधन से तारक मेहता के फैंस को तो झटका लगा ही साथ ही टीवी इंडस्ट्री भी दुखी है। सोमवार को सुबह करीब 11 बजे कांदिवली वेस्ट में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

loader


सच्चे कलाकार थे नट्टू काका उर्फ घनश्याम

इस दौरान तारक मेहता की पूरी टीम उनके अंतिम दर्शन को पहुंची थीं। जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी ने नम आंखों से नट्टू काका को अंतिम विदाई दी। घनश्याम नायक एक सच्चे कलाकार थे। उन्होंने कहा था कि वो अपने अंतिम दिनों तक काम करते हुए इस दुनिया से जाना चाहते है। साथ ही उनकी जो आखिरी इच्छा थी वो भी उनके बेटे ने पूरी कर दी।

Trending Videos
Nattu kaka aka Ghanshyam nayak last wish was to leave the world with full make up on his son fulfilled his wish
नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक - फोटो : Social media

घनश्याम नायक की आखिरी इच्छा थी कि वो इस दुनिया को जब अलविदा कहे तो उनका मेकअप हुआ हो। जैसे शॉट पर जाने से पहले उनका मेकअप होता था वो वैसा ही इस दुनिया से जाने के बाद करना चाहते थे। ऐसे में उनकी इच्छा पूरी करने के लिए उनके बेटे विकास ने खास मेकअप आर्टिस्ट बुलाए जिन्होंने घनश्याम नायक को उनकी अंतिम यात्रा में भेजने से पहले पूरा मेकअप किया। सबके पसंदीदा नट्टू काका ने जाते जाते साबित कर दिया कि एक कलाकार हमेशा ही कलाकार होता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Nattu kaka aka Ghanshyam nayak last wish was to leave the world with full make up on his son fulfilled his wish
मुनमुन दत्ता - फोटो : Instagram

बबीता जी का किरदार निभाने वालीं मुनमुन दत्ता ने भी पोस्ट कर घनश्याम नायक को याद किया। इसके अलावा वे अंतिम संस्कार में शरीक होने भी पहुंची थीं। उनके चेहरे पर किसी अपने को खोने जैसा भाव साफ नजर आया। वहीं दिलीप जोशी अंतिम संस्कार के दौरान भावुक दिखाई दिए। नट्टू काका और जेठालाल का 13 साल का सफर अब खत्म हो गया। हालांकि वे फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे।

Nattu kaka aka Ghanshyam nayak last wish was to leave the world with full make up on his son fulfilled his wish
घनश्याम नायक - फोटो : सोशल मीडिया

बता दें कि इस सीरियल में घनश्याम जेठालाल की दुकान गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स में काम करते हुए नजर आते थे। ऐसे में जब अभिनेता के निधन की जानकारी उनके चाहने वालों को लगी, तो हर कोई दुख के साथ उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नजर आया। घनश्याम नायक ने साल 1960 में आई फिल्म 'मासूम' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद घनश्याम नायक ने कई हिट फिल्मों में काम किया, जिसमें 'बेटा', 'आंखें', 'आंदोलन', 'बरसात' शामिल हैं। वह फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में भी नजर आए थे। हालांकि उन्हें असली सफलता शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से मिली थी।

विज्ञापन
Nattu kaka aka Ghanshyam nayak last wish was to leave the world with full make up on his son fulfilled his wish
घनश्याम नायक (नट्टू काका) - फोटो : सोशल मीडिया

जानकारी के लिए बता दें कि, घनश्याम नायक के निधन का दुखद समाचार निर्माता अमित मोदी ने साझा किया था। उन्होंने बताया कि, नट्टू काका लम्बे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। कुछ महीने पहले उनके दो ऑपरेशन्स भी हो चुके थे। उम्र के कारण वह रोजाना शूटिंग पर नहीं जा पाते थे लेकिन वह शुरुआत से लेकर अभी तक तारक मेहता की टीम का हिस्सा थे'।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed