{"_id":"67eee1207659a99a89071908","slug":"popular-tv-actors-in-2000-karan-singh-grover-karan-wahi-rajeev-khandelwal-harshad-chopda-2025-04-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Karan Wahi: करण वाही के अलावा इन टीवी एक्टर्स को लेकर दिखी अजब दीवानगी, जानिए लिस्ट में कौन-कौन सा नाम शामिल","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Karan Wahi: करण वाही के अलावा इन टीवी एक्टर्स को लेकर दिखी अजब दीवानगी, जानिए लिस्ट में कौन-कौन सा नाम शामिल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Fri, 04 Apr 2025 11:26 AM IST
सार
साल 2000 और उसके बाद टीवी पर कई सीरियल आए, जिनमें लीड रोल निभाने वाले एक्टर्स की अच्छी-खासी फीमेल फैन फॉलोइंग रही। उस दौर में लड़कियां इन एक्टर्स पर अपना दिल हार बैठती थीं। जानिए, कौन-कौन है वो एक्टर्स?
विज्ञापन
1 of 5
करण वाही
- फोटो : इंस्टाग्राम@karanwahi
Link Copied
हाल ही में टीवी एक्टर करण वाही ने जिक्र किया कि वह शादी करना चाहते हैं। ये वही एक्टर है, जो ‘दिल मिल गए (2007)’ सीरियल के जरिए लड़कियों के बीच बहुत फेमस हो गए थे। इनकी ये फैन फाॅलोइंग आज भी बरकरार है। करण वाही के अलावा और कुछ और मेल एक्टर्स हुए, जिन्होंने साल 2000 या उसके बाद टीवी की दुनिया पर राज किया, कई लड़कियों को अपना दीवाना बना दिया।
Trending Videos
2 of 5
करण सिंह ग्रोवर
- फोटो : इंस्टाग्राम@iamksgofficial
करण सिंह ग्रोवर
करण सिंह ग्रोवर को भी ‘दिल मिल गए’ सीरियल के जरिए खूब पॉपुलैरिटी मिली। साल 2007 में शुरू हुए इस सीरियल में उनका लुक, स्टाइल, एक्टिंग लड़कियों को खूब भा गई। करण सिंह ग्रोवर उस दौर में अधिकतर लड़कियों का क्रश बन गए थे। वह एक्ट्रेस बिपाशा बसु से शादी कर चुके हैं, इनकी एक प्यारी से बेटी भी है।
राजीव खंडेलवाल
सीरियल ‘कहीं तो होगा(2003)’ में राजीव खंडेलवाल का रोमांटिक अंदाज फीमेल ऑडियंस को खूब पसंद आया। जब सीरियल में राजीव के किरदार का दिल टूट तो फीमेल फैंस भी काफी दुखी हुईं। राजीव को इस सीरियल ने ही टीवी का सबसे चर्चित सितारा बन दिया था।
हर्षद चोपड़ा
सीरियल ‘किस देश में है मेरा दिल(2008)’ के जरिए हर्षद चोपड़ा ने भी अपने लिए टीवी इंडस्ट्री में खास जगह बनाई। हर्षद चोपड़ा को लेकर लड़कियों में अलग तरह की दीवानी देखी जाती थी। वह सीरियल ‘तेरे लिए(2010)’ में भी लीड रोल में नजर आए। यह सीरियल भी हर्षद चोपड़ा के कारण ही फेमस हुआ था।
विज्ञापन
5 of 5
राहिल आजम
- फोटो : इंस्टाग्राम@officialrahilazam
राहिल आजम
साल 2003 में राहिल आजम सीरियल ‘हातिम’ में नजर आए थे। यह एक फिक्शन सीरियल था। लेकिन इस किरदार के जरिए वह दर्शकों के बीच, खासकर फीमेल ऑडियंस के बीच काफी मशहूर हो गए। हाल ही में वह सीरियल ‘अनुपमा’ में भी एक अहम किरदार निभाते दिखे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।