सब्सक्राइब करें

निजी जिंदगी: इन अभिनेत्रियों ने भी झेला घरेलू हिंसा का दर्द, एक तो हैं टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Wed, 04 Aug 2021 01:23 PM IST
विज्ञापन
shweta tiwari to yukta mukhi these actresses faced domestic violence
दीपशिखा नागपाल, युक्ता मुखी, श्वेता तिवारी - फोटो : Social Media

हनी सिंह की पत्नी शलिनी तलवार ने हाल ही में दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में अपने पति और रैपर के खिलाफ याचिका दायर की है। उन्होने हनी सिंह पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। उन्होने हनी सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्वयं को बाड़े में बंद जानवर की तरह महसूस करती है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके साथ घर में क्रूर व्यवहार किया जाता है। वैसे शलिनी तलवार घरेलू हिंसा का शिकार होने वाली अकेली महिला नहीं हैं बल्कि कई और ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो अच्छी खासी सफलता हासिल करने के बाद भी घरेलू हिंसा का शिकार हुईं।

loader


घरेलू हिंसा के खिलाफ उठाई आवाज

मनोरंजन जगत में कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं जो घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकी हैं। जब उन्होने सामने आकर अपने उस दर्द को बयां किया तो हर कोई हैरान रह गया। लोग ये जानकर अधिक हैरान हुए कि जब मनोरंजन जगत की महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार हो रही हैं तो आम महिला कैसे खुद को सुरक्षित महसूस करे। आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो घरेलू हिंसा का शिकार हुईं, लेकिन इसके खिलाफ उन्होने आवाज उठाई।

Trending Videos
shweta tiwari to yukta mukhi these actresses faced domestic violence
प्रिया बठीजा - फोटो : Social Media

प्रिया बठीजा

एकता कपूर के शो 'डायन' का हिस्सा रही अभिनेत्री प्रिया बठीजा की निजी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव आए। उन्होने टीवी अभिनेता कवलजीत से शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही इन दोनों  के रिश्ते बिगड़ने लगे थे। जिसके बाद साल 2020 जून में वह अपने पति से तलाक लेकर अलग हो गईं। बता दें कि एक मीडिया बातचीत में उन्होने एक मीडिया बातचीत के दौरान घरेलू हिंसा की बात कही थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
shweta tiwari to yukta mukhi these actresses faced domestic violence
दीपशिखा नागपाल - फोटो : instagram/deepshikha.nagpal

दीपशिखा नागपाल

कई टेलीविजन शोज और फिल्मों में काम कर चुकी दीपिशिखा नागपाल ने साल 2012 में शादी की थी। लेकिन उनकी शादी कुछ खास लंबी नहीं चली। अभिनेत्री ने अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाया था। इसलिए शादी के चार साल में ही उन्होने अपने पति से अलग होने का निर्णय लिया।

shweta tiwari to yukta mukhi these actresses faced domestic violence
युक्ता मुखी - फोटो : फाइल

युक्ता मुखी

साल 2008 में मिस वर्ल्ड रह चुकी युक्ता मुखी ने व्यवसायी प्रिंस तुली से शादी की थी, लेकिन शादी के पांच साल के बाद ही युक्ता मुखी ने अपने पति प्रिंस पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया। उन्होने अपने पति के खिलाफ केस भी दर्ज किया और उनसे तलाक ले लिया।

विज्ञापन
shweta tiwari to yukta mukhi these actresses faced domestic violence
राहुल महाजन, डिंपी गांगुली - फोटो : सोशल मीडिया

डिंपी गांगुली

डिंपी गांगुली और  राहुल महाजन की शादी चर्चित शादियों में से एक हैं। इन दोनों ने राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे टीवी पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी शो के दौरान डिंपी गांगुली से शादी की थी। हालांकि कुछ महीनों के अंदर ही इन दोनों की शादी टूटने की खबर सामने आई। डिंपी ने राहुल महाजन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए साल भर में ही तलाक की अर्जी दे दी थी। आज के समय में ये दोनों ही अपने-अपने पार्टनर के साथ बेहद खुश हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed