सब्सक्राइब करें

Anushka Sen: कोरियन इंडस्ट्री में डेब्यू करने को तैयार हैं अनुष्का सेन, जल्द ही एक फिल्म और शो में आएंगी नजर

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मेघा चौधरी Updated Mon, 11 Apr 2022 10:22 AM IST
विज्ञापन
Television Actress Anushka Sen is ready to make her Korean debut
अनुष्का सेन - फोटो : instagram

इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि भारत में पिछले कुछ समय से कोरियन शोज और गानों का क्रेज बढ़ गया है। इसी के चलते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोरियन फिल्में और शोज को हिंदी भाषा में भी डब किया जा रहा है। वहीं, अब खबर आ रही है कि टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का सेन जल्द ही कोरियन इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। इसकी जानकारी अभिनेत्री ने दी है।

Trending Videos
Television Actress Anushka Sen is ready to make her Korean debut
अनुष्का सेन - फोटो : सोशल मीडिया

19 वर्षीय अभिनेत्री अनुष्का सेन ने कहा कि भारत में कोरियन शो और गाने की लोकप्रियता बढ़ गई है, लेकिन ये सच है कि भारतीय शो और फिल्में भी दक्षिण कोरिया में तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं। अमुष्का ने हाल ही में एक दक्षिण कोरिया की एजेंसी के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है। वह जल्द ही कोरियन फिल्म और वेब शो में काम करती नजर आएंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
Television Actress Anushka Sen is ready to make her Korean debut
अनुष्का सेन - फोटो : सोशल मीडिया

अनुष्का ने कहा कि साल 2022 बहुत आशाजनक है। मैं एक कोरियाई एजेंसी के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैं एक कोरियन वेब शो और फिल्म करने जा रही हूं। ये साल मेरे लिए काफी अलग होगा। कंटेंट के मामले में भारत और कोरिया के बीच काफी आदान-प्रदान हो रहा है। हम उनके के-ड्रामा और के-पॉप से प्यार करते हैं, वैसे ही वे भी हमारे सिनेमा और संस्कृति से प्यार करते हैं।

Television Actress Anushka Sen is ready to make her Korean debut
अनुष्का सेन - फोटो : Instagram

उन्होंने आगे कहा कि कोरिया में मेरे बहुत प्रशंसक हैं। यह मेरे लिए आश्चर्य की बात है। मैं अपने प्रशंसकों से बहुत प्यार करती हूं और आज मैं जो भी हूं उनकी वजह से हूं। मुझे लगता है कि वो मुझसे कनेक्ट कर पाते हैं, इसलिए मुझे पसंद करते हैं। मैं इंतजार नहीं कर सकती कि मेरे कोरियाई प्रशंसक मुझे जल्द ही दो परियोजनाओं के माध्यम से उनकी संस्कृति से जुड़ते हुए देखे।

विज्ञापन
Television Actress Anushka Sen is ready to make her Korean debut
अनुष्का सेन - फोटो : सोशल मीडिया

अनुष्का सेन को उनके सोशल मीडिया के माध्यम से काफी पॉपुलैरिटी मिली है। इंस्टाग्राम पर उनके 34.9 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। इसी को लेकर उन्होंने कहा कि आपको सबसे पहले ये जानना होगी कि सोशल मीडिया को कैसे संभाला जाए। बहुत से लोग इसे एक नौकरी के रूप में लेते हैं कि रोज एक पोस्ट करना ही है, लेकिन मुझे लगता है कि अपने फॉलोअर्स और लाइक की संख्या को बढ़ाने के लिए ये करना जरूरी नहीं है। ये मेरे लिए लोगों से जुड़ने का एक मंच है। आपको बता दें कि अनुष्का ने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत की थी। वह कई टीवी शोज, फिल्म, वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियो का हिस्सा रह चुकी हैं। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed