
{"_id":"68bc6dd138939c6c18064f4c","slug":"the-bengal-files-box-office-collection-total-earning-of-vivek-agnihotri-film-2025-09-06","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"The Bengal Files Box Office:'द बंगाल फाइल्स' ने दूसरे दिन पकड़ी रफ्तार, जानें टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
The Bengal Files Box Office:'द बंगाल फाइल्स' ने दूसरे दिन पकड़ी रफ्तार, जानें टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sat, 06 Sep 2025 10:52 PM IST
सार
The Bengal Files Collection: पहले दिन सुस्त रफ्तार के बाद 'द बंगाल फाइल्स' की कमाई में इजाफा हुआ है। आइए जानते हैं फिल्म ने दो दिनों में कितनी कमाई की है?
विज्ञापन

द कश्मीर फाइल्स
- फोटो : यूट्यूब
तमाम विवादों के बीच आखिरकार फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' 05 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म पर शुरू से ही विवाद हो रहा था। कोलकाता में इसके लॉन्च इवेंट पर हंगामा हुआ। विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म रिलीज को लेकर लोगों पर कई इल्जाम लगाए। इस बीच आइए जानते हैं कि फिल्म ने पहले दो दिनों में कितनी कमाई की है?

Trending Videos

द कश्मीर फाइल्स
- फोटो : यूट्यूब
दूसरे दिन फिल्म की कमाई में हुआ इजाफा
'द बंगाल फाइल्स' को विवाद का फायदा नहीं मिला। पहले दिन फिल्म की कमाई काफी कम रही। हालांकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में कुछ इजाफा हुआ। फिल्म ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 1.75 करोड़ रुपये से खाता खोला। दूसरे दिन फिल्म ने 2.04 करोड़ रुपये की कमाई की। इसमें पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, सिमरत कौर, सास्वत चटर्जी, दर्शन कुमार और नामाशी ने अभिनय किया है।
'द बंगाल फाइल्स' को विवाद का फायदा नहीं मिला। पहले दिन फिल्म की कमाई काफी कम रही। हालांकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में कुछ इजाफा हुआ। फिल्म ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 1.75 करोड़ रुपये से खाता खोला। दूसरे दिन फिल्म ने 2.04 करोड़ रुपये की कमाई की। इसमें पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, सिमरत कौर, सास्वत चटर्जी, दर्शन कुमार और नामाशी ने अभिनय किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

द कश्मीर फाइल्स
- फोटो : यूट्यूब
औसत से कम है फिल्म की कमाई
बताया जाता है कि 'द बंगाल फाइल्स' की लागत 35 करोड़ रुपये है। ऐसे में अगर देखा जाए तो इस फिल्म की पहले दिन की कमाई काफी है। जानकार मानते हैं कि अगर कोई फिल्म पहले दिन अपने बजट का 10 फीसद कमाती है, तो उसे औसत माना जाता है। अगर कोई फिल्म 20 फीसद कमाती है, तो उसे अच्छी कमाई माना जाता है।
यह खबर भी पढ़ें: The Bengal Files Review: टुकड़ों में अच्छी लगती है ‘द बंगाल फाइल्स', कई सीन अच्छे पर क्लाइमैक्स तक ऊब जाएंगे
बताया जाता है कि 'द बंगाल फाइल्स' की लागत 35 करोड़ रुपये है। ऐसे में अगर देखा जाए तो इस फिल्म की पहले दिन की कमाई काफी है। जानकार मानते हैं कि अगर कोई फिल्म पहले दिन अपने बजट का 10 फीसद कमाती है, तो उसे औसत माना जाता है। अगर कोई फिल्म 20 फीसद कमाती है, तो उसे अच्छी कमाई माना जाता है।
यह खबर भी पढ़ें: The Bengal Files Review: टुकड़ों में अच्छी लगती है ‘द बंगाल फाइल्स', कई सीन अच्छे पर क्लाइमैक्स तक ऊब जाएंगे

द कश्मीर फाइल्स
- फोटो : यूट्यूब
'उफ्फ ये सियापा' से आगे निकली फिल्म
5 सितंबर को सिनेमाघरों में बॉलीवुड फिल्में 'बागी 4' और 'उफ्फ ये सियापा' रिलीज हुईं। कमाई के मामले में 'बागी 4', 'द बंगाल फाइल्स' से काफी आगे निकल गई। 'बागी 4' ने अब तक 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं 'उफ्फ ये सियापा', 'द बंगाल फाइल्स' से काफी पीछे है। इसके कलेक्शन के बारे में जानकारी नहीं है।
5 सितंबर को सिनेमाघरों में बॉलीवुड फिल्में 'बागी 4' और 'उफ्फ ये सियापा' रिलीज हुईं। कमाई के मामले में 'बागी 4', 'द बंगाल फाइल्स' से काफी आगे निकल गई। 'बागी 4' ने अब तक 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं 'उफ्फ ये सियापा', 'द बंगाल फाइल्स' से काफी पीछे है। इसके कलेक्शन के बारे में जानकारी नहीं है।
विज्ञापन

द कश्मीर फाइल्स
- फोटो : यूट्यूब
फिल्म के बारे में
विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' को दर्शकों से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली। इसके निर्माता अभिषेक अग्रवाल , पल्लवी जोशी और और विवेक अग्निहोत्री हैं। यह फिल्म 1946 के कलकत्ता हत्याकांड और नोआखली दंगों पर बनी है। फिल्म में आजादी और भारत के विभाजन से पहले की भी कहानी दिखाई गई है।
विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' को दर्शकों से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली। इसके निर्माता अभिषेक अग्रवाल , पल्लवी जोशी और और विवेक अग्निहोत्री हैं। यह फिल्म 1946 के कलकत्ता हत्याकांड और नोआखली दंगों पर बनी है। फिल्म में आजादी और भारत के विभाजन से पहले की भी कहानी दिखाई गई है।