वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु अभिनीत वेब सीरीज 'सिटाडेल हनी बनी' ट्रेलर जारी हो चुका है। ट्रेलर एक भव्य इवेंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें वरुण धवन और सामंथा भी शानदार अंदाज में पहुंचे। मंच पर दोनों सितारों ने साथ-साथ एंट्री ली। दिलचस्प बात है कि दोनों मैचिंग आउटफिट में नजर आए। सामंथा और वरुण दोनों ब्लैक कलर के आउटफिट में ट्रेलर लॉन्च इवेंट में चार चांद लगाने पहुंचे।
Citadel Honey Bunny: 'सिटाडेल' के ट्रेलर लॉन्च में छा गए वरुण-सामंथा, बताया कैसे की सीरीज के लिए खास तैयारी
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पूछा गया कि ट्रेलर में आप पावर पैक नजर आ रहे हैं। एक्शन है का धमाल है। आपने क्या इसके लिए किसी खास तरह की तैयारी की? स्पेशल ट्रेनिंग ली? इस पर वरुण धवन ने कहा, 'इसके लिए तमाम तरह की तैयारियां की गई हैं। हमने राज और डीके और सीता की छत्रछाया में काम किया। उम्मीद है कि अब हमारा यह काम दर्शकों को पसंद आएगा।'
सामंथा रुथ प्रभु ने कहा, 'इस सीरीज में हमें सभी का बहुत सपोर्ट मिला। अब जब सीरीज रिलीज के करीब है तो बहुत खुशी है।' इस मौके पर वरुण धवन को इंडस्ट्री में 12 साल पूरे करने पर बधाई भी दी गई। उनसे सीरीज में काम करने का अनुभव पूछा गया तो एक्टर ने कहा, 'इसकी शूटिंग के दौरान देर रात राज और डीके को कॉल की जाती थी और ज्यादातर एक्शन पर चर्चा होती। राज और डीके बताते कि ऐसा हो सकता है, वैसा हो सकता है'।
Atul Parchure Funeral: नम आंखों से दी गई अतुल परचुरे को विदाई, एक्टर के अंतिम दर्शन करने पहुंचे राज ठाकरे
सामंथा से जब पूछा गया कि उन्हें जब हनी के किरदार के लिए अप्रोच किया गया तो कैसा रहा? इस पर सामंथा ने कहा, 'इंटरनेशनल स्टोरी, जिसमें प्रियंका चोपड़ा जुड़ी हैं, तो बहुत शानदार लगा। यह लोगों से जुड़ी स्टोरी है'।
Neena Gupta: नीना गुप्ता ने जताई नानी बनने की खुशी, बेबी गर्ल को गोद में लेकर बोलीं- 'मेरी बेटी की बेटी- रब रखा'
सिटाडेल हनी बनी का ट्रेलर 90 के दशक की याद दिलाता है। इस सीरीज में रोमांच और एक्शन से भरपूर स्टंट देखने को मिलेगा। सीरीज में वरुण धवन ने बनी और सामंथा रुथ प्रभु ने हनी का किरदार निभाया है। यह वरुण और सामंथा की पहली वेब सीरीज साथ में है। यह सीरीज 7 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
Imtiaz Khan Birthday: 'यादों की बारात' से मशहूर हुए थे इम्तियाज खान, 25 साल छोटी अभिनेत्री से रचाया था ब्याह