साउथ सुपरस्टार विजय इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'गोट: ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म का क्रेज दर्शकों के बीच अभी से छाया हुआ है। हाल ही में फिल्म का पहला गाना 'व्हिसल पोडु' रिलीज हुआ था, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया। वहीं अब फिल्म के निर्माता इसका दूसरा गाना रिलीज करने की तैयारी में हैं, जिसे लेकर दिलचस्प जानकारी सामने आई है।
GOAT: 'व्हिसल पोडु' की धूम के बाद दूसरा गाना रिलीज करने की तैयारी में निर्माता, विजय की फिल्म पर आया बड़ा अपडेट
फिल्म के दूसरे गाने को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है। वे इसके दूसरे सिंगल के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दूसरे गाने के बारे में बात करते हुए निर्देशकों ने अब पुष्टि की है कि दूसरा एकल जून में रिलीज किया जाएगा। वहीं बात करें पहले गाने की तो कुछ दिन पहले निर्माताओं ने पहला सिंगल 'व्हिसल पोडु' लॉन्च किया था। इस गाने को विजय ने खुद गाया था, जिसे युवान शंकर राजा ने कंपोज किया था। गाने में विजय, प्रशांत, प्रभुदेवा और अजमल अमीर के डांस मूव्स देखने को मिले थे।
Sushant Singh Rajput: सुशांत को न्याय दिलाने के लिए बहन की अनोखी पहल, सोशल मीडिया पर चलाया यह अभियान
इसके साथ ही वेंकट प्रभु ने फिल्म के टीजर और ट्रेलर के बारे में भी बात की। दरअसल, वेंकट प्रभु ने आज सुबह ट्विटर पर नेटिजन्स के साथ बातचीत की और इस दौरान विजय के प्रशंसकों ने कई अनुरोध किए। एक प्रशंसक ने वेंकट प्रभु से या तो एक झलक या एक टीजर जारी करने के लिए कहा, जिस पर निर्देशक ने कहा कि अभी कुछ भी जारी करना जल्दबाजी होगी।
Krishna Mukherjee: 'जब मैं कपड़े बदल रही थी तब...', कृष्णा मुखर्जी ने 'शुभ शगुन' के निर्माता पर लगाए गंभीर आरोप
कहा जा रहा है कि 'गोट' के एल्बम में सभी प्रमुख पात्रों के लिए कई लघु थीम गीतों के साथ चार गाने शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, युवान ने विजय की भूमिका के लिए एक सिग्नेचर थीम सॉन्ग बनाया है, जो प्रतिष्ठित मनकथा थीम की तर्ज पर है। यह फिल्म वेंकट प्रभु द्वारा लिखित और निर्देशित है।
Sonam Kapoor: बेटे के जन्म के बाद सदमे में चली गई थीं सोनम कपूर, बोलीं- ‘पति के साथ बदल जाता है रिश्ता’
इस फिल्म के जरिए वेंकट प्रभु और विजय पहली बार साथ काम कर रहे हैं। 'गोट' विजय की 68वीं फिल्म है। इसे एजीएस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन बैनर द्वारा नियंत्रित किया गया है। कहा जा रहा है कि यह एक एक्शन-आधारित विज्ञान-फाई फिल्म होगी। इस फिल्म में विजय के अलावा माइक मोहन, प्रशांत, प्रभु देवा, स्नेहा, लैला, जयराम, मीनाक्षी चौधरी और योगी बाबू जैसे कलाकारों की टोली भी शामिल है। फिल्म में वेंकट प्रभु के भाई प्रेमगी, वैभव, अरविंद आकाश और अजय राज जैसे उनके निरंतर सहयोगी भी हैं। यह फिल्म पांच सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Friday Box Office: पहले दिन ही धड़ाम से गिरी आयुष शर्मा की 'रुसलान', कैसा रहा 'मैदान' समेत अन्य फिल्मों का हाल