जून के महीने में मनोरंजन की दुनिया में एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई। अब जून का महीना खत्म होने जा है। इस महीने सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बहुत सी फिल्में और सीरीज आईं, जिन्होंने दर्शकों का मनोरंजन किया। कल से नया महीना शुरू होने जा रहा है, जिसके शुरू होते ही लोगों को नई फिल्मों और सीरीज का इंतजार है। लोग अपने मनोरंजन की तैयारी के लिए पहले से पहले ही अपने वीकेंड का प्लान बना लेते हैं। जुलाई में भी ओटीटी पर आपके लिए भरपूर मनोरंजन का इंतजाम है। आइए देखते हैं जुलाई में कौन सी फिल्में और सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं।
July Ott Release: जोम्बीज से लेकर जंगल में रणवीर के करतब तक, जुलाई में ओटीटी पर रहेगा इन फिल्मों और सीरीज का जलवा
धाकड़
प्लेटफॉर्म- जी 5
रिलीज डेट- 1 जुलाई
पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई कंगना रणौत की फिल्म 'धाकड़' बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा था। यह कंगना के अब तक के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म रही है। अब यह एक्शन फिल्म ओटीटी पर अपनी किस्मत आजमाने आ रही है। अगर आपने हॉल में यह फिल्म नहीं देखी है तो 1 जुलाई को जी 5 पर देख सकते हैं। रजनीश घई के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कंगना के अलावा अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
मियां बीवी और मर्डर
प्लेटफॉर्म- एमएक्स प्लेयर
रिलीज डेट- 1 जुलाई
'मियां बीवी और मर्डर' एक क्राइम और कॉमेडी सीरीज है, जो 1 जुलाई को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी। इस सीरीज में अभिनेता राजीव खंडेलवाल, मंजरी फडणीस, रुशद राणा, प्रसाद खांडेकर और रितिक दिनेश शाह ने मुख्य भूमिका निभाई है।
सम्राट पृथ्वीराज
प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो
रिलीज डेट- 1 जुलाई
अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' पिछले महीने बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। सिनेमाघरों में इस फिल्म की टक्कर तब भी 'मेजर' से हुई थी और एक बार फिर ओटीटी पर अक्षय की भिड़ंत अदिवी शेष से होने वाली है। चंद्र प्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाया था। अक्षय के साथ इस फिल्म में मानुषी छिल्लर, संजय दत्त और सोनू सूद भी मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे।
शट अप सोना
प्लेटफॉर्म- जी 5
रिलीज डेट- 1 जुलाई
यह फिल्म कई धमकियों के बावजूद गायिका सोना महापात्रा की पितृसत्ता के खिलाफ निडर लड़ाई पर आधारित है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता इस फिल्म को दीप्ति गुप्ता द्वारा निर्देशित और सोना महापात्रा द्वारा निर्मित किया गया है। शट अप सोना का प्रीमियर 1 जुलाई को जी5 पर होगा।