चेहरे पर तमाम तरीके के फेसपैक और फेशियल करने के बाद भी अगर चमक नहीं दिख रही। या फिर त्वचा में ढीलापन नजर आने लगा है। तो जरूरत है इस खास पानी की। जिसकी मदद से त्वचा में कसाव लाया जा सकता है। साथ ही असमय चेहर पर दिखने वाली झुर्रियां. चिंता के निशान को भी दूर भगाया जा सकता है। तो चलिए जानें क्या है वो खास उपाय जो आपकी इन समस्याओं का भी निदान कर सकता है।
{"_id":"628797f9ae7288609c63381b","slug":"alum-water-to-reduce-wrinkles-and-get-rid-of-loose-skin","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Wrinkle Free Skin: त्वचा पर आ रहीं झुर्रियों को भगाना है तो पानी में ये चीज मिलाकर लगाएं, दिखेगा असर","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Wrinkle Free Skin: त्वचा पर आ रहीं झुर्रियों को भगाना है तो पानी में ये चीज मिलाकर लगाएं, दिखेगा असर
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अपराजिता शुक्ला Updated Fri, 20 May 2022 07:00 PM IST
विज्ञापन

skin
- फोटो : istock

Trending Videos

फिटकरी
- फोटो : सोशल मीडिया
फिटकरी का पानी
फिटकरी के पानी को त्वचा में कसाव लाने और झुर्रियों को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए बस बाजार से आपको फिटकरी लाने की जरूरत है।
विज्ञापन
विज्ञापन

skin
- फोटो : istock
अगर चेहरे पर ढीलापन नजर आने लगा है। और आप इसमे कसाव लाना चाहती हैं तो बस फिटकरी को पीसकर पाउडर बना लें। अब इस पाउडर को पानी में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर बीस मिनट के लिए छोड़ दें। सादे पानी से धोकर चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें। सप्ताह में दो से तीन बार इसके इस्तेमाल के बाद खुद ही त्वचा में कसाव महसूस होगा।

wrinkles
चेहरे की झुर्रियों को दूर भगाना है तो सबसे सरल उपाय है। फिटकरी को लेकर पानी में डुबो लें। फिर इसे चेहरे पर हल्के हाथों से रब करें। हल्के हाथों से रब करने के थोड़ी देर बाद चेहरे को गुलाबजल से धो लें। आखिर में मॉइश्चराइजर लगाकर त्वचा की नमी को बनाए रखें। कुछ ही महीनों में झुर्रियों का असर चेहरे पर कम होने लगेगा।
विज्ञापन

open pores
- फोटो : pixabay
चेहरे के पोर्स ब्लॉक हो गए हैं और आप एक्ने से परेशान हैं तो फिटकरी पाउडर में ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदें मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसे स्क्र्ब की तरह चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ें। इससे डेड स्किन दूर होंगे और चेहरे के पोर्स खुल जाएंगे। जिससे त्वचा निखरी हुई नजर आएगी।