Bridal Makeup Tips: शादी का दिन हर लड़की के जीवन का सबसे खास दिन होता है, इसलिए इस दिन दुल्हन का मेकअप बिल्कुल परफेक्ट होना चाहिए। ब्राइडल मेकअप न केवल चेहरे की खूबसूरती को निखारता है, बल्कि पूरे ब्राइडल लुक को एक अलग ही ग्लो देता है। अगर मेकअप में थोड़ी भी गलती हो जाए, तो तस्वीरों से लेकर पूरे इवेंट की खूबसूरती फीकी पड़ सकती है।
{"_id":"692007abc890075f7e0aa610","slug":"bridal-makeup-kaise-karayein-tips-for-bridal-makeup-in-hindi-2025-11-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bridal Makeup Tips: ब्राइडल मेकअप कराते समय इन बातों का ध्यान रखें, वरना खास दिन का लुक भी बिगड़ जाएगा","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Bridal Makeup Tips: ब्राइडल मेकअप कराते समय इन बातों का ध्यान रखें, वरना खास दिन का लुक भी बिगड़ जाएगा
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Fri, 21 Nov 2025 03:23 PM IST
सार
Bridal Makeup Tips: दुल्हन का मेकअप सही होना बेहद जरूरी है। ऐसे में अगर आपकी शादी भी होने वाली है तो अपना ब्राइडल मेकअप कराते समय कुछ बातों का ध्यान रखें।
विज्ञापन
ब्राइडल मेकअप कराते समय इन बातों का ध्यान रखें
- फोटो : Adobe stock
Trending Videos
स्किन टाइप का ध्यान रखें
- फोटो : Adobe stock
1. स्किन टाइप का ध्यान रखें
ब्राइडल मेकअप की बुकिंग करते समय सबसे पहले अपनी स्किन टाइप को मेकअप आर्टिस्ट को स्पष्ट रूप से बताएं। ऑयली, ड्राई या सेंसिटिव, हर स्किन के लिए मेकअप प्रोडक्ट अलग होते हैं। अगर गलत प्रोडक्ट इस्तेमाल हो जाएं तो मेकअप जल्दी पिघल जाता है, ऑक्सीडाइज होता है या पैची दिखाई देता है। इसलिए यह सुनिश्चित करें कि फाउंडेशन से लेकर प्राइमर और सेटिंग स्प्रे तक, सब कुछ आपकी स्किन टाइप के अनुसार ही चुना जाए।
ब्राइडल मेकअप की बुकिंग करते समय सबसे पहले अपनी स्किन टाइप को मेकअप आर्टिस्ट को स्पष्ट रूप से बताएं। ऑयली, ड्राई या सेंसिटिव, हर स्किन के लिए मेकअप प्रोडक्ट अलग होते हैं। अगर गलत प्रोडक्ट इस्तेमाल हो जाएं तो मेकअप जल्दी पिघल जाता है, ऑक्सीडाइज होता है या पैची दिखाई देता है। इसलिए यह सुनिश्चित करें कि फाउंडेशन से लेकर प्राइमर और सेटिंग स्प्रे तक, सब कुछ आपकी स्किन टाइप के अनुसार ही चुना जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
लॉन्ग-लास्टिंग मेकअप चुनें
- फोटो : Adobe stock
2. लॉन्ग-लास्टिंग मेकअप चुनें
शादी का दिन लंबा होता है और दुल्हन को घंटों तक मेकअप के साथ रहना पड़ता है। ऐसे में लॉन्ग-लास्टिंग और वाटरप्रूफ प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। खासकर बेस मेकअप और आई मेकअप लंबे समय तक परफेक्ट दिखने चाहिए। इससे पसीना, रोशनी या लगातार मूवमेंट के बावजूद मेकअप नहीं बिगड़ता।
शादी का दिन लंबा होता है और दुल्हन को घंटों तक मेकअप के साथ रहना पड़ता है। ऐसे में लॉन्ग-लास्टिंग और वाटरप्रूफ प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। खासकर बेस मेकअप और आई मेकअप लंबे समय तक परफेक्ट दिखने चाहिए। इससे पसीना, रोशनी या लगातार मूवमेंट के बावजूद मेकअप नहीं बिगड़ता।
पहले से ट्रायल मेकअप करवाएं
- फोटो : Adobe stock
3. पहले से ट्रायल मेकअप करवाएं
कई दुल्हनें शादी के दिन बिना ट्रायल सीधे मेकअप करवा लेती हैं, जिससे रिस्क बढ़ जाता है। ट्रायल मेकअप से आपको पता लग जाता है कि कौन-सा फाउंडेशन सही लगेगा, कौन-सा हेयरस्टाइल सूट करेगा और कौन-सा लुक आपके चेहरे पर नेचुरल दिखेगा। इससे शादी वाले दिन किसी भी असहज स्थिति से बचा जा सकता है।
कई दुल्हनें शादी के दिन बिना ट्रायल सीधे मेकअप करवा लेती हैं, जिससे रिस्क बढ़ जाता है। ट्रायल मेकअप से आपको पता लग जाता है कि कौन-सा फाउंडेशन सही लगेगा, कौन-सा हेयरस्टाइल सूट करेगा और कौन-सा लुक आपके चेहरे पर नेचुरल दिखेगा। इससे शादी वाले दिन किसी भी असहज स्थिति से बचा जा सकता है।
विज्ञापन
आई मेकअप पर खास ध्यान दें
- फोटो : Adobe stock
4. आई मेकअप पर खास ध्यान दें
आई मेकअप दुल्हन के पूरे ब्राइडल लुक को उभारता है। फोटो और वीडियोग्राफी में सबसे पहले नजर आंखों पर ही जाती है। इसलिए स्मज-प्रूफ काजल, वाटरप्रूफ मस्कारा और अच्छी क्वालिटी का आईशैडो इस्तेमाल करें। शिमर या मैट—दोनों में से वही चुनें जो आपकी पोशाक और थीम से मैच करे।
आई मेकअप दुल्हन के पूरे ब्राइडल लुक को उभारता है। फोटो और वीडियोग्राफी में सबसे पहले नजर आंखों पर ही जाती है। इसलिए स्मज-प्रूफ काजल, वाटरप्रूफ मस्कारा और अच्छी क्वालिटी का आईशैडो इस्तेमाल करें। शिमर या मैट—दोनों में से वही चुनें जो आपकी पोशाक और थीम से मैच करे।