Skin Care Tips: मौसम चाहे कोई सा भी हो, लोग भारत में लोग नियमित रूप से नहाना पसंद करते हैं। माना जाता है कि नहाने से स्किन की सभी दिक्कतें धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं। अगर रोजाना नहाने के बावजूद आपकी त्वचा पर दिक्कतें हो रही हैं तो आपको ये समझने की जरूरत है कि आपकी ये दिक्कतें बाल्टी और मग की गंदगी की वजह से हो सकती हैं।
{"_id":"691fffc6272185c3890d0bd6","slug":"skin-care-side-effect-of-using-dirty-mug-and-bucket-in-bathing-2025-11-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Skin Care Tips: त्वचा को बचाना है तो तुरंत करें बाल्टी और मग की सफाई, वरना होंगे ये 5 नुकसान","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Skin Care Tips: त्वचा को बचाना है तो तुरंत करें बाल्टी और मग की सफाई, वरना होंगे ये 5 नुकसान
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Fri, 21 Nov 2025 11:59 AM IST
सार
Skin Care Tips: अगर आप कभी भी नहाने वाली बाल्टी और मग को धोते नहीं हैं, तो ये लेख आपके काम का है। यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे ये बाल्टी और मग आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाएंगे।
विज्ञापन
त्वचा को बचाना है तो तुरंत करें बाल्टी और मग की सफाई
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
त्वचा पर रैश और खुजली
1. त्वचा पर रैश और खुजली
अगर आप गंदी बाल्टी और मग का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें क्योंकि ये गंदी बाल्टी और मग में मौजूद बैक्टीरिया त्वचा पर जलन और लाल चकत्ते पैदा कर सकते हैं।
अगर आप गंदी बाल्टी और मग का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें क्योंकि ये गंदी बाल्टी और मग में मौजूद बैक्टीरिया त्वचा पर जलन और लाल चकत्ते पैदा कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
फंगल इंफेक्शन
- फोटो : Adobe stock
2. फंगल इंफेक्शन
फंगस गंदे बाल्टी या मग में जल्दी पनपती हैं, जिससे पैर, हाथ और शरीर में फंगल इंफेक्शन हो सकता है। ये इंफेक्शन काफी जल्दी फैलता भी है। ऐसे में समय-समय पर बाल्टी और मग को सही से साफ करें। अगर इंफेक्शन हो गया है तो तुरंत दवा लें।
फंगस गंदे बाल्टी या मग में जल्दी पनपती हैं, जिससे पैर, हाथ और शरीर में फंगल इंफेक्शन हो सकता है। ये इंफेक्शन काफी जल्दी फैलता भी है। ऐसे में समय-समय पर बाल्टी और मग को सही से साफ करें। अगर इंफेक्शन हो गया है तो तुरंत दवा लें।
स्कैल्प होगी डैमेज
- फोटो : Adobe stock
3. स्कैल्प होगी डैमेज
अगर आप नियमित रूप से गंदे मग और बाल्टी का इस्तेमाल करेंगे तो इससे स्कैल्प पर रूसी जमा होने लगेगी। इसकी वजह से बाल धीरे-धीरे कमजोर होकर झड़ने लगते हैं। तो अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपकी स्कैल्प पर रूसी जमने लगे तो बाल्टी और मग को साफ रखें।
अगर आप नियमित रूप से गंदे मग और बाल्टी का इस्तेमाल करेंगे तो इससे स्कैल्प पर रूसी जमा होने लगेगी। इसकी वजह से बाल धीरे-धीरे कमजोर होकर झड़ने लगते हैं। तो अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपकी स्कैल्प पर रूसी जमने लगे तो बाल्टी और मग को साफ रखें।
विज्ञापन
त्वचा का डल दिखना
- फोटो : Adobe stock
4. त्वचा का डल दिखना
गंदा पानी त्वचा के पोषण को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे चेहरा बेरंग और थका हुआ दिखने लगता है। तो अगर आपकी स्किन भी आजकल काफी डल दिख रही है तो आपको समझने की जरूरत है ये गंदे मग और बाल्टी का असर है।
गंदा पानी त्वचा के पोषण को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे चेहरा बेरंग और थका हुआ दिखने लगता है। तो अगर आपकी स्किन भी आजकल काफी डल दिख रही है तो आपको समझने की जरूरत है ये गंदे मग और बाल्टी का असर है।